Advertisement
स्कूलों में बढ़ने के बजाय 90 हजार तक कम हुए नामांकन
धनबाद: साल दर साल आबादी बढ़ रही है तो स्कूलों में नामांकन दर भी बढ़ना चाहिए. बावजूद जिले में पिछले साल की तुलना में नामांकन दर में गिरावट देखी गयी है. पहली से पांचवीं कक्षा तक 58 हजार एवं छठी से आठवीं कक्षा तक 25 हजार नामांकन स्कूलों में कम हुए हैं. इसी तरह नौवीं […]
धनबाद: साल दर साल आबादी बढ़ रही है तो स्कूलों में नामांकन दर भी बढ़ना चाहिए. बावजूद जिले में पिछले साल की तुलना में नामांकन दर में गिरावट देखी गयी है. पहली से पांचवीं कक्षा तक 58 हजार एवं छठी से आठवीं कक्षा तक 25 हजार नामांकन स्कूलों में कम हुए हैं. इसी तरह नौवीं से बारहवीं कक्षा तक सात से आठ हजार कम नामांकन हुए हैं.
यह आंकड़े यू-डायस के रिपोर्ट के अनुसार हैं, जिसमें निजी स्कूलों में कम नामांकन की बात कही गयी है. इसको देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने निजी स्कूलों से एक सप्ताह के अंदर यू-डायस की पूरी रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया. वे यू-डायस, छात्रवृत्ति समेत विभिन्न बिंदुओं पर विभागीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में शौचालय अनिवार्य है. सरकारी स्कूलों में शौचालय का निर्माण करा लिया गया है. एचआरएमएस में शिक्षक व कर्मी डाटा अपलोड कर लें. इस माह पोर्टल को बंद कर दिया जायेगा और फिर परेशानी हो सकती है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में धनबाद से डीइओ डॉ माधुरी कुमारी, झारखंड शिक्षा परियोजना से एपीओ प्रदीप रवानी आदि मौजूद थे.
यह निर्देश भी : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सेवा विनियमन के हजार मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अव्यवहृत अवकाश के मामलों की जांच करते हुए भुगतान करने, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना व अन्य बिंदुओं पर चर्चा भी की गयी.
इन्हें मिलेगा सम्मान
चार एवं पांच सितंबर को रांची में राज्यस्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया जायेगा. इसमें बेहतर कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित होंगे. इसमें शिक्षकों के चयन के चार आधार हैं. पहला मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, दूसरा पांच स्टार वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक, तीसरा जीरो ड्रॉप आउट पंचायत के स्कूल के पारा शिक्षक (संबंधित स्कूल में न्यूनतम 100 बच्चे नामांकित होने चाहिए) एवं चौथा आधार जिलास्तरीय शिक्षक समागम में प्रथम स्थान पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेलों में जीतने वाली पूरी टीम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement