7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर प्लान पर मंथन: स्टेक होल्डरों ने मैपिंग कर प्लान बनाने की दी नसीहत, गोविंदपुर और बलियापुर में टाउनशिप निर्माण का प्रस्ताव

धनबाद: नगर निगम की ओर से सोमवार को यहां एक होटल में आयोजित स्टेक होल्डरों की बैठक में बताया गया कि गोविंदपुर व बलियापुर में 557 वर्ग किलोमीटर जमीन पर टाउनशिप का निर्माण होगा. धनबाद के 209 गांवों व 9 सेंसस टाउनशिप को प्रस्तावित मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. गोविंदपुर, बलियापुर, सिंदरी, पुटकी […]

धनबाद: नगर निगम की ओर से सोमवार को यहां एक होटल में आयोजित स्टेक होल्डरों की बैठक में बताया गया कि गोविंदपुर व बलियापुर में 557 वर्ग किलोमीटर जमीन पर टाउनशिप का निर्माण होगा. धनबाद के 209 गांवों व 9 सेंसस टाउनशिप को प्रस्तावित मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. गोविंदपुर, बलियापुर, सिंदरी, पुटकी व दामोदर नदी के किनारे से रिंग रोड बनेगा. 60 मीटर चौड़ी सड़क होगी. यह प्लान 2041 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

मास्टर प्लान में सिटी मोबिलिटी प्लान व ड्रेनेज सिस्टम, जलापूर्ति व ट्रांसपोर्ट नगर को भी शामिल किया गया है. बैठक में डीडीएस कंसल्टेंट के निदेशक अमित बोस, सीनियर मैनेजर सुनील पॉपली, अरबन प्लानर शिवांगी दुबे, कुलदीप सिंह, पुनीत, साहिल व अभय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर प्लान पर पावर प्रजेंटेशन दिया. हालांकि मास्टर प्लान पर स्टेक होल्डरों का आज भी विरोध रहा. स्टेक होल्डरों ने स्पष्ट कहा कि प्रोपर सर्वे के बिना मास्टर प्लान तैयार किया गया है.

मैपिंग कर मास्टर प्लान तैयार करें. हालांकि मास्टर प्लान पर डीडीएफ कंसल्टेंट का यह चौथा पावर प्रजेंटेशन था. मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, सहायक अभियंता अमित कुमार, कनीय अभियंता विकास, संतोष रोहित, पार्षद नंदलाल सेन गुप्ता, अंकेशराज, अंदिला देवी, आयशा खातून, सावित्री देवी, देवाशीष पासवान, जय कुमार, बिल्डर अमरेश सिंह, चेंबर से कुमार मधुरेंद्र, राज सिन्हा सहित 69 स्टेक होल्डर आये हुए थे.
डेवलप होगा ढांगी पहाड़ : मास्टर प्लान में ढ़ांगी पहाड़ का चयन री-क्रिएशन एरिया के रूप में किया गया है. आनेवाले समय में यहां प्ले ग्राउंड, सब सिटी पार्क व डिस्ट्रिक्ट पार्क बनाया जायेगा. इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
ट्रैफिक जाम के लिए सिटी मोबिलिटी प्लान : ट्रैफिक की समस्या को मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. शहर के बाहर-बाहर रिंग रोड व शहर के अंदर के ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए फ्लाइओवर व जक्शन प्रोड्यूस किया गया है.
पंडूकी में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर : पंडूकी (गोविंदपुर) में ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा. यहां 12.8 एकड़ भू-खंड पर अंतरराज्यीय बस अड्डा होगा. आपातकालीन सेवा, ट्रेड एंड कॉमर्स सेंटर आदि कई सुविधा होगी. 38 करोड़ का प्रोजेक्ट होगा.
…और आपस में भिड़ गये पार्षद
: श्मशान घाट पर बात चल रही थी. इसी बीच झरिया की महिला पार्षद आयशा खातून ने होरलाडीह में कब्रिस्तान का मामला उठाया. इस पर पार्षद निसार आलम ने कहा कि पहले झरिया बचाइए उसके बाद कब्रिस्तान की बात कीजिए. आयशा ने कहा कि झरिया नहीं बचेगी तो क्या आपका वासेपुर रहेगा. दोनों पार्षदों के बीच तू-तू मैं मैं शुरू हो गयी. निगम के अधिकारियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
झरिया नहीं रहेगी तो राजा तालाब बनाकर क्या करेंगे : डिप्टी मेयर
हैबीटेंट डिजाइनिंग कंसल्टेंट राजा तालाब सौंदर्यीकरण व श्मशान पर पावर प्रजेेंटेशन दे रहे थे. इसी बीच डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह बोले कि मास्टर प्लान में झरिया व बाघमारा के लिए कुछ नहीं है तो यह प्लान ही बेकार है. देश का 37 प्रतिशत कोल झरिया से निकलता है. झरिया की अनदेखी कर प्लान तैयार किया गया है. इस पर कंसल्टेंट ने कहा कि सर हमलोग राजा तालाब के सौंदर्यीकरण की बात कर रहे हैं. इस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि जब झरिया ही नहीं रहेगी तो राजा तालाब बनाकर क्या करेंगे. मास्टर प्लान तैयार करने के पहले एक-एक पार्षद की राय लें, उसके बाद मास्टर प्लान बनायें.
मास्टर प्लान की मैपिंग जीरो है : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि डीडीएफ ने जो मास्टर प्लान प्रस्तुत किया है उसमें सुधार की आवश्यकता है. मास्टर प्लान मैपिंग के आधार पर होनी चाहिए. लेकिन जो मास्टर प्लान तैयार किया गया है, उसमें मैपिंग जीरो है. मास्टर प्लान में इंडस्ट्रीज बसाने की बात हो रही है पर प्रोपर प्लानिंग नहीं की गयी है. मास्टर प्लान को लेकर स्टेक होल्डर की बैठक में धनबाद की जनता की भागीदारी बढ़ेगी. यह अच्छा संकेत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें