पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. घटना की सूचना पाकर बोकारो से मृतक के रिश्तेदार मो मुर्सीद ,मो रशीद, मो एहसान एवं मो गब्बर थाना पहुंचे. थानेदार मनोज कुमार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी रिकवरी एजेंट बबलू सिंह के स्टॉफ हैं. डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने कहा कि अभियुक्तों की बख्शा नहीं जायेगा.
Advertisement
गोविंदपुर: जीटी रोड पर फाइनेंस कंपनी के गुर्गों का आतंक, स्टीयरिंग घुमाने से ट्रक पलटा, चालक की मौत
गोविंदपुर: ट्रक के खलासी अफजल के अनुसार व अपने चचेरे भाई चालक इरशाद के साथ ट्रक संख्या बीआर 06 जीबी/ 8969 पर बिस्कुट लेकर कोलकाता से मोतिहारी के लिए निकले. कंपनी के दो गुर्गे करीम अंसारी उर्फ पिंटू व नजरुल बाइक सवार जेएच10एआर-0795 पर सवार होकर पहुंचे और रतनपुर पहुंचे में ट्रक को रोक दिया. […]
गोविंदपुर: ट्रक के खलासी अफजल के अनुसार व अपने चचेरे भाई चालक इरशाद के साथ ट्रक संख्या बीआर 06 जीबी/ 8969 पर बिस्कुट लेकर कोलकाता से मोतिहारी के लिए निकले. कंपनी के दो गुर्गे करीम अंसारी उर्फ पिंटू व नजरुल बाइक सवार जेएच10एआर-0795 पर सवार होकर पहुंचे और रतनपुर पहुंचे में ट्रक को रोक दिया. दोनों ने किश्त जमा करने की बात कही. इरशाद ने किश्त जमा करने का भरोसा दिया, लेकिन व 10 दस हजार लेने पर अड़े रहे. इसी दौरान करीम ट्रक का दरवाजा खोलकर बैठ गया. नजरुल बाइक लेकर आगे चल रहा था.
कालीडीह मोड़ के पास हुई दुर्घटना : जीटी रोड कालाडीह मोड़ पर बिहार कोक भट्ठा के समीप करीम ने ट्रक रोकने के लिए कहा. ट्रक नहीं रोकने पर उसने स्टेयरिंग पकड़ कर घुमा दिया. जिसके कारण ट्रक पलट गया और इरशाद की ट्रक इसके नीच दब गया. जब तक उसे निकाला जाता उसकी मौत हो गयी था. उसने दोनों पर जान से मारने का आरोप लगाया है. मृतक किनारू, मनियारी, मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला था. घटना के बाद से दोनों फरार हो गया.
आतंक मचाते हैं फाइनेंस कंपनी के एजेंट : जीटी रोड पर फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के आतंक से ट्रक चालक आतंकित रहते हैं. रात में बाइक व फोर व्हीलर से कंपीन के गुर्गे जीटी रोड पर घूमते रहते हैं. किश्त फेल होने वाले ट्रकों को पकड़कर गुर्गे चालकों से मारपीट करते हैं. पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement