आर्ट्स के लिए उसमिता जी, विज्ञान के लिए डॉ विवेक वाजपेयी एवं नृत्य प्रतियोगिता के लिए शशि जी ने निर्णायक की भूमिका निभायी. कार्यक्रम में इंटर्न के तौर पर चार देशों से पांच विद्यार्थी थे. इनमें चीन, एजिप्ट, ट्यूनिशिया से एक-एक एवं रोमानिया से दो विद्यार्थी थे. कार्यक्रम में आइआइटी आइएसएम के छात्र जतीन, अंशुमन, प्रांशु, श्रेय, कौशिक, शीर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Advertisement
एआइइएसइसी: प्रतियोगिता में 15 से अधिक स्कूलों के करीब 450 बच्चों की भागीदारी, बाल कलाकारों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
धनबाद: बाल कलाकार प्रतियोगिता में दो एनजीओ जीवन ज्योति एवं कर्तव्य से भी प्रतिभागी थे. कार्यक्रम का उद्घाटन बिल्डर श्याम पांडेय ने किया. मौके पर ड्राइंग प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी व नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ग्रुप में बांटा गया था और हर ग्रुप के लिए टॉपिक निर्धारित किया गया था. आर्ट्स के लिए उसमिता जी, […]
धनबाद: बाल कलाकार प्रतियोगिता में दो एनजीओ जीवन ज्योति एवं कर्तव्य से भी प्रतिभागी थे. कार्यक्रम का उद्घाटन बिल्डर श्याम पांडेय ने किया. मौके पर ड्राइंग प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी व नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ग्रुप में बांटा गया था और हर ग्रुप के लिए टॉपिक निर्धारित किया गया था.
इन स्कूलों से थे प्रतिभागी : दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयलानगर, डीएवी डिगवाडीह, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह, डी-नोबिली भूली, डीएवी कुसुंडा, डीएवी बनियाहीर, होली मदर्स एकेडमी, सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल, डीएवी महुदा, आइएसएल मुनीडीह, डीएवी मुनीडीह, गुजराती मध्य विद्यालय, डीएवी पुराना बाजार, अभया सुंदरी बालिका विद्यालय.
किसे क्या टॉपिक
ड्राइंग प्रतियोगिता : पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों के लिए ‘नेचर आवर फ्रेंड’, पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ‘सेव मदर अर्थ’ एवं नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ या ‘जल ही जीवन है’ टॉपिक था.
विज्ञान प्रदर्शनी : आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ एवं 9-12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘सोर्सेज ऑफ एनर्जी’ या ‘ऊर्जा संरक्षण’ था.
विज्ञान प्रदर्शनी, ड्राइंग व नृत्य प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित
विज्ञान प्रदर्शनी : डीएवी कुसुंडा की आस्था सिंह, रोहित कुमार, मो इकबाल, सौरभ कुमार, अनन्या सिन्हा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रियदर्शिनी चौधरी व प्रियदर्शिनी गुड़िया को पहला रैंक, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह से अभिप्सा दत्ता, श्रफाक कसीम, साइसा अनुज, डी-नोबिली भूली के शिवम कुमार, राज झा व सूरज कुमार मंडल को रैंक दो एवं डीएवी कुसुंडा के ताज अमान, डीएवी मुनीडीह के सबीर अंसारी, नेहाल कुमारी, सचिन कुमार, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की अंकिता श्री, हयात तैयका, खुशी रानी व खुशी चौहान को रैंक तीन मिला.
ड्राइंग प्रतियोगिता : डीएवी कुसुंडा के गन्नू कुमार महतो व पुष्प राज भारती, चयन राज को पहला रैंक, डीएवी मुनीडीह के आकाश कुमार, सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल की अन्नु कुमारी व डीएवी कुसुंडा के अरनेशा नाग को दूसरा रैंक एवं कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की अदिति बनर्जी, डीएवी की स्तुति सागर व डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआइ के विक्रम कुमार को तीसरा रैंक मिला.
नृत्य प्रतियोगिता : छठी कक्षा की पलक केजरीवाल व सातवीं कक्षा के डेनिन को पहला रैंक, जिया व ट्विंकल को दूसरा रैंक एवं प्रतिज्ञा व मेघा को तीसरा रैंक मिला.
डीएवी कुसुंडा के छात्रों की स्मार्ट सिटी में सभी सुविधाएं
डीएवी कुसुंडा के विद्यार्थियों आस्था सिंह, अनन्या सिन्हा, इकबाल, रोहित कुमार, सौरभ कुमार ने स्मार्ट सिटी का मॉडल बनाया था. इसमें वेब इलेक्ट्रॉनिक सेंसर, लाइट डिपेंडेंट रजिस्टर, स्पार्क इलेक्ट्रिसिटी, वाटर हाइकेंथ, इलेक्ट्रॉलाइसिस, हाइड्रालिक आर्म, डायनमो, पिजो इलेक्ट्रिसिटी, खारा पानी एवं सोलर पैनर के इस्तेमाल को दिखाया गया था. मॉडल में विद्यार्थियों ने अत्याधुनिक ट्रैफिक सिस्टम, रोशनी, सुरक्षा आदि की व्यवस्था को दर्शाया था.
डी-नोबिली भूली के बच्चों ने बेकार सामानों से बनाया कूलर
डी-नोबिली भूली के विद्यार्थियों ने बेकार सामानों से कूलर बना कर दिखाया. इसमें उन्होंने ड्रम, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, जाली, स्विच, पाइप आदि का इस्तेमाल किया था. इस मॉडल को शिवम कुमार व राज झा ने बनाया. वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भी रद्दी कागजों, प्लास्टिक की बाेतलें, प्लास्टिक की चम्मच आदि से टेबल लैंप, टेबल फैन, ईंट आदि सामान बनाये थे. इस मॉडल को छात्रा प्रियदर्शिनी चौधरी व प्रियदर्शनी गुड़िया ने बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement