9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी बॉटनी में टॉपर रही धनबाद की केतकी

धनबाद: ‘न थक कर बैठ, उड़ान अभी बाकी है, जमीन खत्म हुई है, आसमान अभी बाकी है.’ यही पंक्तियां अशोक नगर बैंकमोड़ निवासी केतकी को और ऊंचा उड़ने को प्रेरित करती रही. मन से जब कमजोर पड़ती तो मां आगे बढ़ते रहने को प्रेरित करती थी. पीके राय कॉलेज की छात्रा केतकी पीजी बॉटनी में […]

धनबाद: ‘न थक कर बैठ, उड़ान अभी बाकी है, जमीन खत्म हुई है, आसमान अभी बाकी है.’ यही पंक्तियां अशोक नगर बैंकमोड़ निवासी केतकी को और ऊंचा उड़ने को प्रेरित करती रही. मन से जब कमजोर पड़ती तो मां आगे बढ़ते रहने को प्रेरित करती थी. पीके राय कॉलेज की छात्रा केतकी पीजी बॉटनी में विनोबा भावे विश्वविद्यालय की टॉपर बनी हैं. यही नहीं विवि के सभी 24 विभागों में पीजी में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स में उनके अंक सबसे अधिक हैं. इस सफलता का श्रेय केतकी अपने कॉलेज के एचओडी डॉ इंदु झा, प्रो बीबी दत्ता, प्रो अशोक मंडल, परिवार एवं अपने रिश्तेदारों को देती हैं.
यूपीएससी अगला लक्ष्य : केतकी दूसरे स्टूडेंट्स से कहना चाहती हैं कि जो भी करें, उसमें आपका 100 प्रतिशत होना चाहिए. हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं और हर सफलता के बाद उसे बरकरार रखने के लिए मेहनत करें. केतकी को कुल 1600 में 1399 अंक (87 %) मिले हैं. आगे केतकी यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है.
परिवार में कौन-कौन : पिता कल्याण नारायण पाठक राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक एवं मां प्रेमशिला पाठक गृहिणी हैं. बहन मल्लिका पीके राय कॉलेज से एमकॉम कर रही हैं. छोटी बहन जूही राजकमल सविमं से 12वीं विज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं. केतकी अपने पिता को रोल मॉडल मानती हैं.
मेहनत से मिलती गयी सफलता
केतकी शुरुआत से बेहतर अंक लाने में सफल नहीं रही थी, बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. दसवीं की परीक्षा राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से दी थी, जिसमें उन्हें 7.4 सीजीपीए मिले थे. इसी स्कूल से जीवविज्ञान में 12वीं की परीक्षा दी, जिसमें उन्हें 83 प्रतिशत अंक मिले थे. इसके बाद बॉटनी में स्नातक की पढ़ाई एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से की, जिसमें उन्हें 80 प्रतिशत अंक मिले थे. फिर पीजी के पढ़ाई के लिए पीके राय कॉलेज में दाखिला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें