पुलिस ने लोगों को खदेड़ खदेड़ कर पिटाई की. इसमें दर्जनों महिला व पुरुष चोटिल हुए. उसके बाद माहौल शांत हो गया. सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर गंदरू भगत, थानेदार जयकृष्ण, तिसरा थानेदार गौतम सूंडी, बोर्रागढ़ ओपी श्रीकांत ओझा दल बल के साथ घनुडीह ओपी पहुंचे.
Advertisement
बिना तथ्य जाने ग्रामीणों ने कर दिया ओपी पर हमला
घनुडीह: पुलिस द्वारा चीनकोठी के सूरज भुईंया को गिरफ्तार करने के बाद हुई डांट फटकार में जैसे ही वह बेहोश हो गया. पुलिस भी सकते में आ गयी. उसने आनन-फानन में इलाज की व्यवस्था की. ओपी प्रभारी ने अपने खर्च पर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया. इधर, उसके परिजनों को लगा कि पुलिस की पिटाई […]
घनुडीह: पुलिस द्वारा चीनकोठी के सूरज भुईंया को गिरफ्तार करने के बाद हुई डांट फटकार में जैसे ही वह बेहोश हो गया. पुलिस भी सकते में आ गयी. उसने आनन-फानन में इलाज की व्यवस्था की. ओपी प्रभारी ने अपने खर्च पर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया. इधर, उसके परिजनों को लगा कि पुलिस की पिटाई से वह घायल हो गया है. जैसे ही रेफर की सूचना मिली, किसी ने अनहोनी हो जाने की अफवाह फैला दी. उन्हें लगा कि पुलिस कुछ छुपा रही है. इसलिए बिना स्थिति जाने लोग पुलिस के खिलाफ एकजुट होने लगे और ओपी पर धावा बोल दिया. इस दौरान घनुडीह ओपी के अंदर एएसआइ मिथिलेश कुमार, मुंशी प्रदीप यादव व एक जवान सूरज कुमार मौजूद था.
वहीं घनुडीह ओपी प्रभारी गश्ती दल के साथ मोहरीबांध गये हुए थे. आक्रोशित लोगों ने पहले ओपी के मुख्य द्वार को तोड़ने प्रयास किया. उसके बाद ओपी का साइन बोर्ड, कुर्सी, टेबल, मुख्य गेट का सीसीटीवी कैमरा, वाटर कुलिंग मशीन व रसोई रूम में घुस कर आदि सामानों को तितर-बितर कर दिया. ओपी प्रभारी पीसी यादव ने सिंदरी डीएसपी समेत वरीय पदाधिकारी को फोन से सूचना दी. आधे घंटे तक घनुडीह ओपी में तोड़फोड़ का सिलसिला चलता रहा. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
उपद्रवियों पर होगी प्राथमिकी : सिटी एसपी
रात को सिटी एसपी पीयूष पांडेय पहुंचे. वह पुलिस बल के साथ चीनकोठी की पीड़िता युवती के घर भी पहुंची. वहां कोई हमलावर नहीं मिले. सभी पुुरुष घर से भाग चुके थे. वहां पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी के परिजन दबंग है. उसे डराया-धमकाया जा रहा है. एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि आप निर्भय होकर रहें. पुलिस उपद्रवियों के मंसूबा को कामयाब नहीं होने देगा. इधर एसपी ने बताया कि उपद्रवी लोगों को चिह्नित कर उन पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement