7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमसं ने डेको प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

पुटकी. कुसुंडा एरिया अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जनता मजदूर संघ(कुंती गुट) ने बुधवार को प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि प्रबंधन ने बिना कुछ बताये कंपनी को बंद कर दिया गया. जबकि बंदी की सूचना पहले देनी चाहिए थी. 10 वर्षों से कंपनी में 350 मजदूर काम […]

पुटकी. कुसुंडा एरिया अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जनता मजदूर संघ(कुंती गुट) ने बुधवार को प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि प्रबंधन ने बिना कुछ बताये कंपनी को बंद कर दिया गया. जबकि बंदी की सूचना पहले देनी चाहिए थी. 10 वर्षों से कंपनी में 350 मजदूर काम करते आ रहे थे.

उनके परिवार को भरण-पोषण हो रहा था. आज अचानक कंपनी के बंद कर देने से उनके समक्ष बेरोजगारी की समस्या आ गयी है. उन्होंने डेको कंपनी से 350 मजदूरों का बकाया वेतन, बोनस, इपीएफ, वीटीसी ट्रेनिग सर्टिफिकेट, ट्रेंनिग का बकाया भुगतान, मजदूरों को कंपनी का प्रमाणपत्र देने की मांग की.

साथ ही कहा कि जब भी डेको कंपनी काम चालू करेगी तो इन्हीं मजदूरों को काम पर रखेगी. अगर कंपनी हमारी मांगों को नहीं मानती है तो कंपनी का कोई भी सामान यहां से नहीं जाने देंगे. मौके पर रिंकू सिंह, उमेश कुमार, दीनानाथ शर्मा, कन्हैया पासवान, गोपाल रवानी, बबन रविदास, सुरेश पासवान, राजेश पासवान, ललन यादव, अर्जुन चौहान, जलेश्वर महतो, शंभु पासवान, सुरेश बाउरी, अजय भुईयां, अजय गुप्ता, संजय यादव आदि दर्जनों मजदूर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें