Advertisement
नीरज हत्याकांड में संजीव ने दायर की जमानत अर्जी
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में होटवार जेल रांची में बंद भाजपा के झरिया विधायक संजीव सिंह ने बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत में जमानत अर्जी दायर की. सुनवाई गुरुवार को होगी. मामले में आरोपित संजीव […]
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में होटवार जेल रांची में बंद भाजपा के झरिया विधायक संजीव सिंह ने बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम सत्य प्रकाश की अदालत में जमानत अर्जी दायर की. सुनवाई गुरुवार को होगी. मामले में आरोपित संजीव सिंह गत 11 अप्रैल से जेल में बंद हैं. घटना गत 21 मार्च की है. इस मामले में संजीव सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ सरायढेला थाना में भादवि की धारा 302, 120 (बी) 27 आर्म्स एक्ट दर्ज के तहत मामला दर्ज है.
बीएसएल नियुक्ति घोटाले में हाइकोर्ट ने दिया स्थगनादेश : बोकारो स्टील प्लांट में हुए नियुक्ति घोटाले मामले की सुनवाई बुधवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. आरोपी योगेश चंद्र पटनायक ने झारखंड उच्च न्यायालय रांची में याचिका दायर की थी. माननीय उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद निचली अदालत की कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 8 सितंबर 17 मुकर्रर कर दी. विदित हो कि वर्ष 2008 -09 के दरम्यान बीएसएल के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर जीवेश मिश्रा (रिटायर्ड), एएस हेंब्रम, सीजी कुबेरकर, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (रिटायर्ड एमडी) ने अभ्यार्थियों के साथ मिली भगत कर नौकरियां बांट दी. योगेश चंद्र पटनायक, सैयद मोहम्मद रजी समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.
संजय सिंह हत्याकांड में रामधीर की पेशी
कोयला व्यवसायी संजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. विनोद सिंह हत्याकांड में सजायाफ्ता रामधीर सिंह, जो जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं, की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी करायी गयी. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 30 अगस्त निर्धारित कर दी. 27 सितंबर 96 को अपराधियों ने संजय सिंह की हत्या एसपी कोठी के समीप गोली मार कर कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement