एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में पत्रकारों को यह जानकारी दी. मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी नवल शर्मा मौजूद थे.
Advertisement
सफलता: कई कांडों का हुआ खुलासा, पिस्टल-कट्टा जब्त, मोस्टवांटेड विक्की सहित तीन अपराधी गिरफ्तार
धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने केंदुआडीह-पुटकी थाना क्षेत्र के मोस्ट वांटेड अपराधी विक्की डोम (श्यामडीह), सोनुू कुमार महतो (गड़ेरिया) व सूरज भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास पास से एक पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस व कट्टा भी जब्त किये गये हैं. तीनों की गिरफ्तारी से पुटकी, केंदुआडीह, जोगता व लोयाबाद थाना के […]
धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने केंदुआडीह-पुटकी थाना क्षेत्र के मोस्ट वांटेड अपराधी विक्की डोम (श्यामडीह), सोनुू कुमार महतो (गड़ेरिया) व सूरज भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास पास से एक पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस व कट्टा भी जब्त किये गये हैं. तीनों की गिरफ्तारी से पुटकी, केंदुआडीह, जोगता व लोयाबाद थाना के कई आपराधिक कांडों का खुलासा हुआ है.
कई मामलों में आरोपित : एसएसपी ने बताया कि विक्की डोम गैंग का सरगना है. विक्की केंदुआडीह थाना क्षेत्र के संजय खटिक हत्याकांड, पुटकी पंप लूट कांड, 54 हजार के लूट कांड व एक गोलीकांड में आरोपित है. पूर्व में जेल जा चुका है. विक्की पर फरवरी, 2016 में केंदुआडीह थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. विक्की के खिलाफ केंदुआडीह में तीन व पुटकी में दो आपराधिक मामला दर्ज है. सोनू के खिलाफ केंदुआडीह, पुटकी, जोगता व लोयाबाद में कुल पांच मामले मामला दर्ज हैं. सूरज भुईयां पर पुटकी में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में केंदुआडीह प्रभारी संजय कुमार, पुटकी प्रभारी अलबिनुस बाड़ा, लोयाबाद प्रभारी निलेश कुमार, एसआइ जामा खड़िया, एएसआइ महेन्द्र उरांव समेत पुलिस जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement