धनबाद. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिल कर धनबाद से गाजीपुर वाया बलिया नयी ट्रेन चलाने की मांग की है. विधायक ने मंगलवार को रेल राज्यमंत्री से मिल कर मांग पत्र सौंपा. इसमें धनबाद में रेलवे का जोनल कार्यालय खोलने, गंगा-दामोदर एवं हटिया-पटना एक्सप्रेस को बक्सर तक चलाने की मांग शामिल है.
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से बंद हुई ट्रेनों को धनबाद से चलाने की भी मांग की गयी. कहा कि डीसी लाइन के कारण धनबाद का उत्तर बिहार से लगभग संपर्क खत्म हो गया है. भागलपुर जाने वाली ट्रेनें भी बंद हो गयी हैं. उन्होंने महाबोधि एक्सप्रेस को भी धनबाद से खोलने की मांग की. मंत्री ने मांगों पर पहल का आश्वासन दिया. खासकर धनबाद से गाजीपुर ट्रेन चलाने की दिशा में कार्यवाही का भरोसा दिया.