कुइयां कोलियरी दुर्गा पूजा कमेटी का पुनर्गठन

घनुडीह. बस्ताकोला क्षेत्र के खास कुइयां स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर सोमवार को कुइयां कार्यालय परिसर में मजदूर, प्रबंधन व स्थानीय यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता कार्मिक प्रबंधक बीडी सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि करीब 500 मजदूर एक दिन का बेसिक व 100 रुपये दुर्गा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2017 7:03 AM
घनुडीह. बस्ताकोला क्षेत्र के खास कुइयां स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर सोमवार को कुइयां कार्यालय परिसर में मजदूर, प्रबंधन व स्थानीय यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता कार्मिक प्रबंधक बीडी सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि करीब 500 मजदूर एक दिन का बेसिक व 100 रुपये दुर्गा पूजा के लिए अनुदान के रूप में भुगतान करेंगे.

वहीं कुइयां कोलियरी दुर्गा पूजा कमेटी का भी सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया. उसमें अध्यक्ष कुइया पीओ बीके झा, उपाध्यक्ष प्रबंधक अरुण कुमार, सचिव निताई माजी, उपसचिव कैलाश सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश दास व सरंक्षक प्रह्लाद महतो चुने गये. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि 42 वर्ष से दुर्गा पूजा हो रही है.

इस वर्ष दुर्गा पूजा ऐतिहासिक व दर्शनीय साज-सज्जा के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा. साथ ही, सार्वजनिक रूप से खर्च का ब्योरा मज़दूरों को दिया जायेगा. मौके पर अभियंता सौरव कुमार, ललन सिंह, आरएन प्रसाद, देवरंजन दास, भोला सिंह, विजय महतो, बिनोद प्रजापति, सुजीत सिंह, सूर्यनाथ, चुन्नू रजवार, आह्लाद महतो, लव कुमार, प्रदीप, प्रमोद, सुभाष महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version