Advertisement
धनबाद रेल मंडल को किया विकसित : डीआरएम
धनबाद: डीआरएम ऑफिस में डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर एडीआरएम डीके सिंह, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आंनद, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डेन को-ऑर्डिनेशन संजय झा, सीनियर डीओएम प्लानिंग रोशन, सीनियर स्पेशल राजीव रंजन, आरपीएफ कमांडेंट बिनोद कुमार, महिला रेल संगठन की पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी और […]
धनबाद: डीआरएम ऑफिस में डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर एडीआरएम डीके सिंह, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आंनद, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डेन को-ऑर्डिनेशन संजय झा, सीनियर डीओएम प्लानिंग रोशन, सीनियर स्पेशल राजीव रंजन, आरपीएफ कमांडेंट बिनोद कुमार, महिला रेल संगठन की पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोगों ने लुत्फ उठाया.
गिनायीं उपलब्धियां : डीआरएम श्री अखौरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 38.56 मिलियन टन का माल लदान किया गया. पिछले वर्ष की तुलना में यह 9.79 प्रतिशत अधिक है. बताया कि माल लदान में 3865 करोड़ रुपये की आय की प्राप्ति हुई, वहीं यात्रियों से आय में कुल 60.35 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई. धनबाद मंडल के 14 बड़े स्टेशन पर यात्रियों के किराया वसूली के लिए बैंक पीओएस मशीन लगायी गयी. धनबाद रेल मंडल में कर्मचारियों के लिए 84 अदद रेल आवास का निर्माण कराया गया. कतरास, धनबाद, चंद्रपुरा, गोमोे तथा डाल्टेनगंज में पे एंड यूज टॉयलेट का निर्माण कराया गया. डीआरएम ने बताया कि जुलाई 2017 तक कुल 812 कर्मचारियों को समापक भुगतान किया गया. तत्काल पीएफ योजना लागू की. 15 स्टेशन पर एलइडी लाइट लगाकर ग्रीन स्टेशन का दर्जा दिया गया. कर्मचारियों की पुत्रियों (9 से 12वीं की छात्राएं) के बीच साइकिल वितरित की गयी. मौके पर डीआरएम श्री अखौरी ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का संदेश भी पढ़ कर सुनाया.
सीनियर डीसीएम ने दिलायी शपथ : स्वतंत्रता दिवस पर सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने अपने कर्मचारियों को स्वच्छता पखवारा की शपथ दिलायी. इस दौरान कर्मचारियों ने अपने कार्यालय, घर व उसके आस -पास की साफ-सफाई एवं कूड़े-कचरे का निस्तारण करने की शपथ ली. साथ ही टीम बनाकर नियमित साफ-सफाई एवं दूसरों को प्रोत्साहित करने की प्रतिज्ञा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement