21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमाइंडर के बावजूद भवन प्रमंडल नहीं दे रहा रिपोर्ट, 97 प्रारंभिक स्कूल भवन जर्जर, खतरे में बच्चे

धनबाद: हजारों मासूम बच्चों की जान खतरे में है. जिले के 97 प्रारंभिक स्कूलों के भवन जर्जर हैं. उसकी न मरम्मत हो रही है और न भवन तोड़े ही जा रहे हैं. भवन प्रमंडल को मामले में रिपोर्ट देनी है, लेकिन यहां फाइल टेबल से सरक भी नहीं पा रही है. कहीं अधिकारियों व कर्मचारियों […]

धनबाद: हजारों मासूम बच्चों की जान खतरे में है. जिले के 97 प्रारंभिक स्कूलों के भवन जर्जर हैं. उसकी न मरम्मत हो रही है और न भवन तोड़े ही जा रहे हैं. भवन प्रमंडल को मामले में रिपोर्ट देनी है, लेकिन यहां फाइल टेबल से सरक भी नहीं पा रही है. कहीं अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही किसी अनहोनी का इंतजार तो नहीं कर रही है? बारिश के दिनों में हमेशा खतरा बना रहता है. इन स्कूलों में लगभग 4,850 बच्चे पढ़ रहे हैं.
किस प्रखंड के कौन स्कूल जर्जर: बाघमारा : प्रावि गोपालपुर, प्रावि घोराठी, उमवि धावाचिता, बालिका मवि धारकिरो, मवि भटमुरना, उर्दू प्रावि गुहीबांध, मवि कैलूडीह, प्रावि मंडरा, गांधी हरिजन मवि कतरास, मवि भटमुरना, प्रावि लकड़बस्ती.
बलियापुर : उत्क्रमित प्रावि खरकेंद्र आमटाल, उमवि खैरटांड़, उउवि दुधिया, मवि बीरसिंहपुर, उउवि मोको, उमवि दरदाहा, प्रावि नियामतपुर, उमवि परघा कोराडीह, प्रावि रखितपुर, प्रावि बंदरचुआ, उमवि जगदीश, उर्दू उमवि भिकराजपुर, उमवि गोलमारा, मवि कुसमाटांड़, प्रावि शिवपुर, उमवि पांडेडीह.
गोविंदपुर : मवि आदर्श गोविंदपुर, प्रावि जैप तीन, उमवि बरदोही, उमवि मुरगाबनी, मवि आसना बरोही, उमवि तिलाबनी, उमवि सुगना शहरपुरा, मवि करालागा, मवि भितिया, प्रावि छाताटांड़, मवि आसनबनी, उमवि गोरटोपा, उमवि नावाडीह परसबनिया, उमवि मनयडीह, उमवि छगलियाटांड़, उमवि ऊपर अंकुरा, मवि पंडुकी, मवि चुटियारो, प्रावि बेहचिया, उमवि कालाडाबर, उमवि तिलाबनी, उमवि सोनरिया, उमवि मयूर नचना उर्दू, उमवि जंगलपुर, उमवि देवली, उमवि रामपुर, उमवि मुर्राडीह.
झरिया : मवि भौंरा, मवि डिगवाडीह नंबर दस, मवि सुतुकडीह.
निरसा : उर्दू प्रावि सोनारदंगल, मवि गलफरबाड़ी, प्रावि पांडेयडीह, मवि खास निरसा, प्रावि कटाजनी, उमवि मुगमा निरसा दो, मवि कुमारपुरा, उमवि उदयपुर, प्रावि अंगुलकांटा, मवि पोटरी कुमारधुबी, बोर्ड मवि मुगमा.
तोपचांची : उउवि फतेहपुर, मवि मदयडीह, उमवि पथल चपरा, उमवि मतारी, उउवि बेलमी, उमवि पाकेरबेरा, मवि बाघमारा.
टुंडी : मवि चछियारा, मवि चरक, उमवि बंधडीह, प्रावि दालुगोरा, प्रावि बरंगपुर, उमवि बिसुनपुर, प्रावि गुवाकोला, प्रावि सलपहर, उमवि काशीटांड़, प्रावि बिरंची, प्रावि कोलहर, प्रावि तारटांड़, उमवि नारंगडीह, प्रावि बसहा, उमवि नवादा, प्रावि राजाभिठा, मवि बरवाटांड़.
धनबाद : प्रावि लोयाबाद, मवि धैया, बालिका प्रावि पांडरपाला, मवि खरीकाबाद.
क्या कहती है रिपोर्ट
प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के एक से लेकर आठ कमरों तक की रिपोर्ट भवन प्रमंडल विभाग को भेजी गयी है. किसी स्कूल में एक तो किसी में दो और किसी में तीन, चार या पांच कमरों में मेजर रिपेयर की जरूरत है. यह रिपोर्ट उपायुक्त के निर्देशानुसार भेजी गयी है और रिमाइंडर भी भेजा जा चुका है. भवन प्रमंडल को अपनी रिपोर्ट देनी है कि ये भवन टूटने लायक हैं या नहीं. भवन टूटने लायक होंगे तो शिक्षा विभाग आगे की कार्यवाही करेगा और नये भवन बनेंगे.
भवनों को तोड़ा ही जाना है. मरम्मत लायक नहीं हैं. हालांकि इसकी रिपोर्ट भवन प्रमंडल को देनी है. इसके लिए अब तक तीन बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है. रिपोर्ट मिल जाती तो आगे की कार्यवाही संभव होती.
विनीत कुमार, डीएसइ सह डीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें