17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा (माले) ने मनाया प्रतिवाद दिवस

धनबाद. भाकपा (माले) ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों के मरने की घटना पर रोष प्रकट करते हुए सोमवार को राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया. भाकपा के अनुसार यह जनसंहार है जो योगी सरकार में हुआ है. सीएम योगी को इस्तीफा देना चाहिए. विरोध में भाकपा (माले) ने रणधीर वर्मा […]

धनबाद. भाकपा (माले) ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों के मरने की घटना पर रोष प्रकट करते हुए सोमवार को राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया. भाकपा के अनुसार यह जनसंहार है जो योगी सरकार में हुआ है.

सीएम योगी को इस्तीफा देना चाहिए. विरोध में भाकपा (माले) ने रणधीर वर्मा चौक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी इस्तीफा दो, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद आदि नारे लगाये. कार्यक्रम में राधा मोहन सिंह, सुबल दास, कार्तिक हाड़ी, सोनू मरांडी, पूनम दास, कलावती देवी, सीताराम कुंभकार, दिनेश रविदास, आशुमहल, सपन मंडल, सुगिया देवी, हैपर अंसारी, मुस्लिम अंसारी, संजीत कुमार सैनी, राजेश्वर राम, एसपी ठाकुर आदि उपस्थित थे.

एनएसयूआइ ने निकाला कैंडल मार्च : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी अस्पताल में मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को एनएसयूआइ ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च कांग्रेस ऑफिस से गांधी सेवा सदन तक निकाला गया. यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रख मासूमों को श्रद्धांजलि दी गयी. कैंडल मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कुमार अभिरव ने किया. उन्होंने कहा कि निकम्मी सरकार केवल जानवरों की रक्षा कर सकती है, इनसानों के बच्चों की नहीं. मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाये. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को बरखास्त किया जाये. मौके पर कुमार संभव सिंह, विकास कुमार दुबे, राहुल सिंह राठौर, अभिषेक मिश्रा, रविशंकर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें