17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से उर्वरक संयंत्र का निर्माण : महाप्रबंधक

सिंदरी. ज्वाइंट बेंचर कंपनी हर्ल जनवरी 2018 से सिंदरी में उर्वरक संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू करेगी. इस पर तेजी से कार्य जारी है. उक्त बातें सोमवार को पीडीआइएल सिंदरी गेस्ट हाउस में हर्ल सिंदरी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक संजय चावला ने पत्रकारों से कही. कहा कि पर्यावरण विभाग से क्लीन चिट मिल गयी है. बिजली […]

सिंदरी. ज्वाइंट बेंचर कंपनी हर्ल जनवरी 2018 से सिंदरी में उर्वरक संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू करेगी. इस पर तेजी से कार्य जारी है. उक्त बातें सोमवार को पीडीआइएल सिंदरी गेस्ट हाउस में हर्ल सिंदरी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक संजय चावला ने पत्रकारों से कही. कहा कि पर्यावरण विभाग से क्लीन चिट मिल गयी है. बिजली डीवीसी से ली जायेगी. जलापूर्ति के लिए झारखंड सरकार से सहमति मिल चुकी है. बताया कि बीड खुल चुका है और तकनीकी वेल्यूएशन में टीम लगी हुई है.

अक्तूबर माह में वर्क आर्डर मिल जायेगा. सितंबर माह से जमीन समतलीकरण, चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. स्क्रैप हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया कि संयंत्र नेचुरल गैस पर आधारित होगा. वर्ष 2019 के तीसरी तिमाही तक गैस पाइप लाइन सिंदरी पहुंच जायेगी. गैस पाइप लाइन का काम तेजी से चल रहा है.

उत्पादन क्षमता 385 एमटी प्रतिदिन होगी. यह सिंगल स्ट्रीम का पहला सबसे बड़ा प्लांट होगा. पर्यावरण की समेत अन्य सुरक्षा के उपकरण लगाये जायेंगे. संयंत्र के निर्माण के लिए जर्मनी की थाइसन, जापान की टोयो टोया तथा फ्रांस की टेक्निप व देश की कंपनी एनएनटी दिलचस्पी दिखा रही है. कंपनी सीएसआर के तहत सभी सुविधा दी जायेगी. मौके पर साइट मैनेजर ओमप्रकाश कुशवाहा, संपर्क अधिकारी रविकांत प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियर डॉ राकेश दिवेदी, मैकेनिकल सुनील कुमार सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें