अक्तूबर माह में वर्क आर्डर मिल जायेगा. सितंबर माह से जमीन समतलीकरण, चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. स्क्रैप हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया कि संयंत्र नेचुरल गैस पर आधारित होगा. वर्ष 2019 के तीसरी तिमाही तक गैस पाइप लाइन सिंदरी पहुंच जायेगी. गैस पाइप लाइन का काम तेजी से चल रहा है.
उत्पादन क्षमता 385 एमटी प्रतिदिन होगी. यह सिंगल स्ट्रीम का पहला सबसे बड़ा प्लांट होगा. पर्यावरण की समेत अन्य सुरक्षा के उपकरण लगाये जायेंगे. संयंत्र के निर्माण के लिए जर्मनी की थाइसन, जापान की टोयो टोया तथा फ्रांस की टेक्निप व देश की कंपनी एनएनटी दिलचस्पी दिखा रही है. कंपनी सीएसआर के तहत सभी सुविधा दी जायेगी. मौके पर साइट मैनेजर ओमप्रकाश कुशवाहा, संपर्क अधिकारी रविकांत प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियर डॉ राकेश दिवेदी, मैकेनिकल सुनील कुमार सिन्हा मौजूद थे.