आज जब कंपनी के लोग होटल पहुंचे तो हम लोग भी वहां पहुंचे. बाहर खड़े लोगों से पूछ-ताछ करने पर पता चला कि सभी लोगों से पैसे लेकर मेंबर बनाया जा रहा है. कंपनी के लोगों से इसकी जानकारी ली गयी तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके बाद संगठन के दूसरे सदस्य जय सिंह, अमन अभिषेक, अरुण महतो, अभिमन्यु मिश्रा और उज्ज्वल सिंह को होटल में बुलाया. इन लोगों को पकड़ मामले की जानकारी थाना को दी. इससे कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गयी.
Advertisement
विद्यार्थी परिषद ने खोली ठगी की पोल
धनबाद. लुबी सर्कुलर रोड स्थित कुबेर होटल में रविवार की सुबह नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े लोगों का कार्यक्रम चल रहा था. 250 से 300 लोग उपस्थित थे. इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ युवकों ने वहां धावा बोल दिया. अभाविप के संगठन मंत्री राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें पूर्व में भी नोटवर्किंग […]
धनबाद. लुबी सर्कुलर रोड स्थित कुबेर होटल में रविवार की सुबह नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े लोगों का कार्यक्रम चल रहा था. 250 से 300 लोग उपस्थित थे. इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ युवकों ने वहां धावा बोल दिया. अभाविप के संगठन मंत्री राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें पूर्व में भी नोटवर्किंग के नाम पर ठगी की सूचना मिली थी.
किसी ने जमीन गिरवी रख तो किसी ने कर्ज लेकर दिये थे पैसे
थाना में शिकायत करने वाली एक पीड़ित महिला प्रमिला देवी (झरिया ऊपर बाजार निवासी) ने बताया कि तीन साल पहले उसे इस मार्केटिंग कंपनी से यह कह कर जोड़ा गया था कि दो सप्ताह के अंदर ही उसे हरेक हफ्ते एक हजार रुपये महीना मिलने लगेंगे. मगर आज तक उसे एक भी रुपया नहीं मिला. प्रमिला ने अपनी जमीन गिरवी रख कर दस हजार रुपये दिए थे. बलियापुर के रहने वाले सतीश महतो ने दो वर्ष पहले अपने पिता से दस हजार रुपये लेकर नेटवर्किंग में लगाये थे. लेकिन कुछ नहीं मिला. सरायढेला की रहने वाली रीता देवी ने एक महीने पूर्व दस हजार रुपये कंपनी को दिए थे. टुंडी की रहने वाली खुशबू कुमारी ने बताया की उसने चार वर्ष पूर्व पंद्रह हजार रुपये दिए थे. बताया कि हमेशा ये लोग अलग-अलग जगहों पर बुलाते थे और अन्य लोगों को जोड़ने के लिए कहते थे. उनका कहना था कि उसके बाद ही इन्हें पैसे मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement