शिकायत होने पर लिंकेज खत्म होता है. लेकिन, इस अवधि में जो कोयला का खेल होता है उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती. विधानसभाध्यक्ष ने इस मामले में सरकार के प्रभारी उद्योग मंत्री सीपी सिंह को संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों एवं सवालकर्ता विधायक के बीच बैठक कराने को कहा. साथ ही इस मामले की जांच भी कराने की सलाह दी.
Advertisement
उद्योग के नाम पर लिंकेज की जांच कराये राज्य सरकार : राज
धनबाद. विधायक राज सिन्हा ने उद्योग के नाम पर कोयला लिंकेज ले कर बाजार में ब्लैक करने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. शनिवार को विधानसभा में विधायक ने इस सवाल पर सरकार की ओर से दिये गये लिखित जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कई बंद उद्योग के […]
धनबाद. विधायक राज सिन्हा ने उद्योग के नाम पर कोयला लिंकेज ले कर बाजार में ब्लैक करने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. शनिवार को विधानसभा में विधायक ने इस सवाल पर सरकार की ओर से दिये गये लिखित जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कई बंद उद्योग के नाम पर भी कोयला का उठाव होता है.
तेल व्यवसाय बोर्ड का गठन हो : विधायक राज सिन्हा ने राज्य सरकार से तेल व्यवसाय बोर्ड गठित करने की मांग की है. शनिवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि जिस तरह सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन किया है. उसी तरह तेल व्यवसाय बोर्ड का गठन करे. ताकि तेली समाज के लोगों का मुख्य पेशा खत्म होने से बचे. अखिल भारतीय तेली समाज के संरक्षक जगत महतो ने विधायक की पहल का स्वागत करते हुए सरकार से इसे लागू कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement