कहा कि 6 अगस्त को मुंबई से यात्रा की शुरुआत की थी. उसी दिन शाम को इंदौर पहुंचा. वहां विश्राम कर 7 अगस्त को यूपी के महुबा व बनारस पहुंचा. वहां के लोगों से काफी प्रेम व सम्मान मिला. 9 अगस्त की सुबह बनारस से चला, उसी दिन दोपहर 1.30 बजे झरिया कोयलांचल पहुंचा. यहां पारिख वाच के सदस्य सुरेश भाई, हरिश भाई व पिनाकी राय आदि ने जोरदार स्वागत किया.
सफर के दौरान मुंबई के बाइक मैकेनिक विनोद ने फोन पर काफी सहयोग किया. रास्ते में ठहराव के दौरान होटल, ढाबा संचालकों ने भी काफी मदद की.