धरना में शिवेश विश्वकर्मा, अशोक चौरसिया, नरेश दास, दिलीप शर्मा, मो. रियाजुद्दीन खान, बासदेव राम, परवेज इकबाल, नित्यानंद मिश्रा, विनय बर्मन, अजीत गुप्ता, मो.अनीष, शकील अहमद, बलराम हरिजन, राजेश रवानी, इंद्रजीत भुइयां, मुनीर अंसारी, जगदीश मांझी, नंदकिशोर गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी, जगेश्वर पासवान आदि थे. इधर कतरास विकास मंच का डीसी रेल लाइन चालू कराने की मांग को लेकर स्टेशन परिसर में चल रहा प्रार्थना सभा 51 वें दिन जारी रहा. सभा में हीरा लाल, संजय गुप्ता, सुरेश चंद्र, मनोज गुप्ता, भरत ठक्कर, कल्लू भाई, आजाद प्रसाद सिंह, विकास चौधरी, डॉ पुष्पेश कुमार इंदु, चिंटू अग्रवाल, सूरज प्रकाश, नित्यानंद मिश्रा, मनोहर राम, राजेंद्र साव,ऐनुल हक,किशोर भाई,रोहित कुमार यादव, एसके सिन्हा, रामचंद्र, अजय गुप्ता आदि थे. सामाजिक कार्यकर्ता नरेश दास ने कहा है कि आद्रा डीआरएम डीसी लाइन पर भेजी गयी डीजीएमएस की रिपोर्ट को नकारे जाने पर यह साफ हो गया कि एक साजिश के तहत डीसी रेल लाइन को बंद किया है.
Advertisement
‘रेल लाइन चालू होने तक जारी रहेगा महाधरना’
कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में स्टेशन रोड कतरास में चल रहा पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना शनिवार को 43वें दिन जारी रहा. पार्षद ने कहा कि जब-तक डीसी लाइन चालू नहीं हो जाता, महाधरना जारी रहेगा. अगस्त माह में ही रेल लाइन को चालू करें. धरना में शिवेश विश्वकर्मा, अशोक चौरसिया, नरेश […]
कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में स्टेशन रोड कतरास में चल रहा पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना शनिवार को 43वें दिन जारी रहा. पार्षद ने कहा कि जब-तक डीसी लाइन चालू नहीं हो जाता, महाधरना जारी रहेगा. अगस्त माह में ही रेल लाइन को चालू करें.
फुलारीटांड़ में बेमियादी धरना शुरू : डीसी रेल लाइन को चालू करने की मांग को लेकर शनिवार से बाघमारा नागरिक मंच ने फुलारीटांड़ स्टेशन के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.धरना पर बैठे मजदूर नेता बलदेव वर्मा ने कहा कि सत्तापक्ष के सांसद व विधायक रहने के बावजूद डीसी रेल लाइन बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है. सत्ताधारी दल के नेताओं को जनता के साथ सड़क पर उतरना चाहिए. श्री वर्मा ने कहा कि जल्द पहल नहीं की गयी तो बाध्य होकर केशरगढ़ रेल साइडिंग सहित अन्य जगहों पर रेल चक्का जाम कर दिया जायेगा. धरना पर दिलशाद हैदर, औरंगजेब खान, मो. महबूब,ओम प्रकाश कुंवर,शंभू रवानी,प्रमोद गुप्ता,प्रयाग यादव,शंकर गुप्ता,राजनंदन कुमार,जीतू साई,मायाशंकर राय,कपिल साव,शेख कुर्बान, बबलू सिंह,खुर्शीद आलम, प्रवीण गुप्ता, विशुन साव थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement