10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक स्थानांतरण के विरोध में हड़ताल 11 से

धनबाद. : सामूहिक स्थानांतरण के विरोध में राज्य भर के ऊर्जा विभाग के कर्मचारी 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. यह जानकारी संयुक्त मोरचा की मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया कि ऊर्जा विकास निगम के तुगलकी आदेश से बिजली […]

धनबाद. : सामूहिक स्थानांतरण के विरोध में राज्य भर के ऊर्जा विभाग के कर्मचारी 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. यह जानकारी संयुक्त मोरचा की मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया कि ऊर्जा विकास निगम के तुगलकी आदेश से बिजली बोर्ड के सारे काम अस्त-व्यस्त हो गये हैं. यूनियन के पदाधिकारियों को बिना विश्वास में लिए तबादला का निर्णय लिया गया़. मौके पर झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के मो. शफिउल्लाह, बबन प्रसाद सिंह, आरके श्रीवास्तव, रामचंद्र गुप्ता आदि थे.
ऊर्जा सचिव ने महाप्रबंधक को दिया नया आदेश : राज्य के ऊर्जा सचिव सह ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नितिन मदन कुलकर्णी ने धनबाद सहित राज्य के सभी महाप्रबंधकों को कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानांतरण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने खासतौर पर धनबाद, जमशेदपुर एवं रांची को लिखे पत्र में कड़ा आदेश दिया है कि कर्मचारियों का स्थानांतरण का निर्देश पहले दिया गया था. उस आलोक में स्थानातंरण के नाम पर महज खानापूरी की गयी़ ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मी नहीं के बराबर हैं. ऐसे में फिर से उनका तबादला तीन दिनाें के अंदर करें.
इधर ऊर्जा विभाग के यूनियन नेताओं ने इस आदेश का विरोध किया है. कहा है कि प्रबंधन नहीं चाहता है कि बिजली बोर्ड चले. रामकृष्णा सिंह एवं बैजनाथ सिंह ने इसका विरोध किया है.
वार्ता के लिए बुलाया : इधर देर शाम को झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि 11 की हड़ताल के मद्देनजर प्रबंधन की ओर से रांची में संयुक्त मोरचा के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया. पहले भी एक बार बुलाया गया था लेकिन वार्ता विफल हो गयी थी. इस बार उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 11 से हड़ताल होकर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें