जलेश्वर महतो ने आरोप लगाया कि ढुलू महतो विधायक नहीं डाॅन हैं. पिछले 19 सालों में उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है. सरकारी जमीन कब्जा कर चहारदीवारी बना ली है. इसके अलावा सैकड़ों एकड़ जमीन भी ले रखी है. अब वे आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने के फिराक में है. हाल ही में उन्होंने कई हाइवा खरीदे हैं. बाघमारा में आतंक और गुंडा राज कायम हो गया है. मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष राजू सिंह, प्रकाश नोनिया मौजूद थे.
Advertisement
ओपी लाल, जलेश्वर महतो और विजय झा ने धनबाद में कहा विधायक ढुलू मामले की सीबीआइ जांच हो
धनबाद: विधायक ढुलू महतो पर पेट्रोल पंप हड़पने के आरोप को लेकर पूर्व मंत्री ओपी लाल, जलेश्वर महतो एवं बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने सीबीआइ जांच की मांग की है. तीनों नेता मंगलवार को गांधी सेवा सदन में मीडिया से मुखातिब थे. विजय झा ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा पीएमओ में पेट्रोल […]
धनबाद: विधायक ढुलू महतो पर पेट्रोल पंप हड़पने के आरोप को लेकर पूर्व मंत्री ओपी लाल, जलेश्वर महतो एवं बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने सीबीआइ जांच की मांग की है. तीनों नेता मंगलवार को गांधी सेवा सदन में मीडिया से मुखातिब थे.
विजय झा ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा पीएमओ में पेट्रोल पंप हड़पने की शिकायत की जाती है. लेकिन मामले की जांच का जिम्मा एक दारोगा को देना बताता है कि प्रशासन कितना संवदेनशील है. कहा कि इस मामले में विधायक ने जो उत्तर दिया है, वह भी गंभीर है. विधायक ने आरोप लगाया है कि यह शिकायत ओपी लाल, जलेश्वर और विजय झा के कहने पर की गयी है. कहा कि वे लोग इस संबंध में कुछ नहीं जानते, इसकी जांच होनी चाहिए. विधायक ढुलू तीन मामलों के सजायाफ्ता हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement