धनबाद: डीएवी कोयला नगर में बुधवार को अचानक आग लग गयी. आग विद्यालय परिसर के उस हिस्से में लगी, जहां बेकार का सामान पड़ा था. विद्यालय प्रबंधन की मानें तो कूड़ा जलाने के दौरान आग धधक उठी. हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह लगभग 11 बजे स्पोर्ट्स सेक्शन के समीप आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया.
वहां लकड़ी व प्लास्टिक की कुरसी समेत कई बेकार के सामान पड़े हुए थे. ये सामान धू-धू कर जलने लगे. घटना के समय ऑफ सेशन होने के कारण स्कूल में बच्चे नहीं थे. हालांकि नये सत्र में नामांकन एवं अपने बच्चों की पुस्तक लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व बच्चे विद्यालय परिसर में मौजूद थे. आग लगी देख वहां अफरातफरी मच गयी. अभिभावक हो-हल्ला करने लगे. स्कूल कर्मियों को जानकारी मिली, तो वे भाग कर वहां पहुंचे. आग फैलती जा रही थी. कर्मियों के होश उड़ गये. सभी आग बुझाने में जुट गये. तत्काल कई अग्निशामक यंत्र लाये गये. इनमें से मात्र एक-दो ही काम के निकले. शेष दिखावे के साबित हुए.
नाली के पानी का प्रयोग
आग बुझाने में जब अग्निशामक यंत्र विफल साबित हुए, तो पास की नाली काम आयी. उसमें जमा पानी कर्मी निकाल कर आग पर डालने लगे. इस दौरान अन्य दर्जन भर कर्मियों ने बाल्टी से पानी ला-लाकर आग पर डालना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है.