10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन के साथ उपकरणों की भी सुरक्षा जरूरी

धनबाद: माइनिंग क्षेत्र में खनन के उपकरणों की सुरक्षा को अब तक नजरअंदाज किया जाता रहा है. जबकि उपकरणों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने से भी दुर्घटना होती है, खनन कार्य भी प्रभावित होता है. उक्त बातें आइआइटी आइएसएम में माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एलए कुमारस्वामिधास ने कही. वह बतौर प्रोग्राम […]

धनबाद: माइनिंग क्षेत्र में खनन के उपकरणों की सुरक्षा को अब तक नजरअंदाज किया जाता रहा है. जबकि उपकरणों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने से भी दुर्घटना होती है, खनन कार्य भी प्रभावित होता है. उक्त बातें आइआइटी आइएसएम में माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एलए कुमारस्वामिधास ने कही. वह बतौर प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन एग्जक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर में किया गया.

इसमें देश भर से विभिन्न इंडस्ट्री के एग्जीक्यूटिव ने भाग लिया. इनमें एनएलसी, एनएमडीसी, सीआइएल, एचइसी, आदित्य बिरला ग्रुप, टाटा स्टील आदि के एग्जीक्यूटिव शामिल थे. प्रोग्राम के को को-ऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम नौ अगस्त तक चलेगा. उन्होंने प्रतिभागियों को कोर्स से होने वाले लाभ के बारे में बताया और धन्यवाद ज्ञापन किया.

मौके पर प्रो. सतीश सिन्हा, प्रो. के दासगुप्ता, प्रो. टीके चटर्जी, अभिजीत रथ, आशीष कुमार चौधरी, डॉ निरंजन कुमार, रणविजय कुमार सिंह, श्याम कुमार चौरसिया, एनएमबीएस कुमार, असफाक आलम, अजीत कुमार सिंह, विकास चंद्र शुक्ला, बजरंग बहादुर सिंह, विक्रांत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें