फिर भराई की गयी. घटनास्थल पर मौजूद परियोजना पदाधिकारी एन राय का कहना है कि माइनिंग के कारण ऐसी घटना नहीं घटी है. बल्कि हाल में बनी सड़क में सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं रहने व सड़क के नीचे जमाडा की पाइप लाइन लीक करने के कारण सड़क से चार फीट नीचे व एक फीट का व्यास का गड्डा बन गया. इससे कोई खतरा नहीं है.
Advertisement
झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर फिर बना गोफ
जोड़ापोखर: शालीमार के निकट झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक फीट व्यास का गोफ बन गया. इससे आसपास में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग वहां जुट गये. आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्य मार्ग को सुरक्षित करने की मांग की. कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग गया है. इसके कारण आये दिन […]
जोड़ापोखर: शालीमार के निकट झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक फीट व्यास का गोफ बन गया. इससे आसपास में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग वहां जुट गये. आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्य मार्ग को सुरक्षित करने की मांग की. कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग गया है. इसके कारण आये दिन सड़क धंस रही है.
कुछ दिन पूर्व बनियाहीर में सड़क धंस गयी था. सड़क निर्माण में उपयोग सामग्री की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए. सूचना के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी जय कृष्ण पहुंचे. गोफ का निरीक्षण कर गोफ स्थल की घेराबंदी कर दी. उसके बाद डोजरिंग कर भराई कर दी गयी.सूचना पाकर लोदना क्षेत्र भूलन बरारी कोलयरी के परियोजना पदाधिकारी एन राय, एनके पांडेय व झरिया सीओ केदारनाथ सिंह पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पीओ एन राय ने डोजर मंगाकर उक्त स्थल की खुदाई करायी, ताकि पता चले गोफ की गहराई कितनी है. डोजर से करीब छह फीट तक खुदाई की गयी. पता चला कि जमीन धंसने से गोफ बन गया था. कोई खतरे की बात नहीं है.
फिर भराई की गयी. घटनास्थल पर मौजूद परियोजना पदाधिकारी एन राय का कहना है कि माइनिंग के कारण ऐसी घटना नहीं घटी है. बल्कि हाल में बनी सड़क में सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं रहने व सड़क के नीचे जमाडा की पाइप लाइन लीक करने के कारण सड़क से चार फीट नीचे व एक फीट का व्यास का गड्डा बन गया. इससे कोई खतरा नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement