कतरास: तिलाटांड़ अस्पताल बेहतर बनेगा. कंपनी का जितना भी पैसा खर्च होगा, उसे वहन किया जायेगा. यहां चिकित्सकों की कमी भी दूर करने के लिए जल्द दो-तीन चिकित्सकों को भेजा जायेगा. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने रविवार की देर शाम समय लाडला-लाडली योजना के तहत तिलाटांड़ अस्पताल में सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होनें अस्पताल में तैनात डॉ आशा मिश्रा व उनके पति डॉ जी मिश्रा की कड़ी मेहनत की सराहना की.
कहा कि बच्चे यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा लेंगे. यहां से बेहतर करने वाले रांची में पढ़ाई करेंगे. सारा खर्च सीसीएल उठायेगा. तिलाटांड़ कॉलोनी के जलसंकट पर कहा कि जल्द ही जीएम दौरा कर समस्या को दूर करेंगे. इस दौरान यूनियन व आम लोगों ने अस्पताल को बेहतर बनाने, जीएनएम हाई स्कूल को स्टेडियम बनाने की मांग की.
संचालन बीके पंत ने किया. मौके पर डीटी डी गंगोपाध्याय, जीएम प्रोडक्शन (मुख्यालय) एके दत्ता, कुसुंडा जीएम जेपी गुप्ता, कतरास क्षेत्र के जीएम जे मल्लिक, पीओ उमेश पंडित, केआर सत्यार्थी, यूनियन नेता लक्ष्मण महतो, मुन्ना सिद्दीकी, कमलेश सिंह, शंकर हजारी, एमपी राय, शिबू हजारी, एमपी राय, बालेश्वर दुबे, सोनू शर्मा, अचिंतो बोस, चंद्रिका सिंह, श्रीराम राम, अजय सिंह, उमेश शर्मा, रघुनाथ हजारी, जयनारायण सिंह आदि मौजूद थे.