10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके राय कॉलेज की लाइब्रेरी में चोरी का प्रयास

धनबाद: पीके राय कॉलेज में शुक्रवार की रात लाइब्रेरी में चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि कॉलेज कर्मी के पुत्र के शोर मचाने पर चोर सामान छोड़ भाग गया. बोरा से बरामद सामानों में कंप्यूटर का मॉनीटर, सीपीयू शामिल है. कॉलेज प्रबंधन ने थाना में लिखित शिकायत की है. कॉलेज कैंपस में रात को दो […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज में शुक्रवार की रात लाइब्रेरी में चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि कॉलेज कर्मी के पुत्र के शोर मचाने पर चोर सामान छोड़ भाग गया. बोरा से बरामद सामानों में कंप्यूटर का मॉनीटर, सीपीयू शामिल है. कॉलेज प्रबंधन ने थाना में लिखित शिकायत की है. कॉलेज कैंपस में रात को दो गार्ड की ड्यूटी भी रहती है.
कैसे हुई घटना
चोर लोहे की जाली, ताला व सीसी टीवी कैमरा तोड़कर लाइब्रेरी में घुसा था. वहां से एक कंप्यूटर तथा दो अन्य कंप्यूटरों के पुर्जे खोल लिये. चोर ने पास के कंप्यूटर लैब में भी घुसने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सका. चोरी का सामान बोरे में भरकर निकलने के दौरान ही एक कर्मचारी के पुत्र की नजर उस पर पड़ गयी. उससे पूछताछ करते ही चोर बोरा छोड़ भाग गया. युवक के शोर मचाने पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद भी चोर नहीं मिला.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
लाइब्रेरी के कमरे में लगे सीसी टीवी कैमरे में चोर की हरकत कैद हो गयी है. फुटेज देखने पर पता चला कि चोर रात 9.03 बजे सीसीटीवी कैमरा व ताला तोड़कर कमरे में घुसा. वह प्रिंटेट शर्ट पहने था. उसकी उम्र 24-25 वर्ष के करीब होगी. कंप्यूटर आदि चुरा कर आधा घंटा बाद वह बाहर निकल गया. प्रतीत होता है कि चोर कंप्यूटर की जानकारी रखने वाला एक्सपर्ट था. उसे अंदर की स्थिति की भी जानकारी थी. प्रचार्य डॉ एसकेएल दास ने बताया कि चोर यहां चोरी करने में सफल नहीं हो पाया. कुछ माउस व केबल के अलावा उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें