धनबाद : धनबाद जिले में आठ और सरकारी दुकानें शनिवार से खुल जायेंगी. सहायक उत्पाद आयुक्त डाॅ राकेश कुमार ने बताया कि कोलाकुसमा में दो, पुटकी में दो, बरटांड़, बरवाअड्डा, पुराना बाजार व जोड़ाफाटक रोड में एक-एक दुकानें खुल रही हैं. जिला में पहले से ही 19 विदेशी व 15 देशी शराब की दुकानें चल रही हैं. बरटांड़ में पहले से ही विदेशी शराब की दुकान चल रही है. कल देशी शराब की दुकान खुलेगी. पुटकी व कोलाकुसमा में देशी व विदेशी दोनों शराब दुकानें खोली जा रही हैं. जिले में अन्य जगहों पर दुकान खोलने के लिए जगह की तलाश की जा रही है.
शराब के मूल्य को लेकर विवाद, हंगामा : बेकारबांध स्थित शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक मूल्य लेने पर विवाद हो गया. एक ग्राहक ने कहा कि प्रिंट से अधिक मूल्य लिया जा रहा है. वहीं दुकान के मैनेजर का कहना था कि माल पुराना है. जितनी कीमत ली जा रही है उसकी रसीद दे रहे हैं. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. कुछ देर हंगामा के बाद मामला शांत हो गया.