Advertisement
कुसुम विहार फेज टू में महिला की चेन छीनी, ऑटो लेकर आये चोर, दुकान का सामान लाद कर चलते बने
धनबाद: बुधवार की रात सरायढेला थानांतर्गत कार्मिक नगर में साउंड माइक की दुकान का शटर काट कर ढाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. चोर समान ले जाने के लिए ऑटो लेकर आये थे. बताया जा रहा है कि चोरी बारह बजे रात के बाद हुई है. दुकान का शटर नीचे की […]
धनबाद: बुधवार की रात सरायढेला थानांतर्गत कार्मिक नगर में साउंड माइक की दुकान का शटर काट कर ढाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. चोर समान ले जाने के लिए ऑटो लेकर आये थे. बताया जा रहा है कि चोरी बारह बजे रात के बाद हुई है. दुकान का शटर नीचे की ओर से काटा गया है. मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की गयी है. दुकान के मालिक दिनेश सरकार ने बताया कि चार साउंड मशीन, माइक, केबल सहित दुकान की दूसरी चीजें चोरी कर ली गयी. चोरी गये सामान की कीमत ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है.
दिनेश ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. दुकान के मालिक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. उनका कहना है कि रात में पुलिस इस इलाके में गश्ती नहीं लगाती है. जिसके कारण उनके दुकान में चोरी हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सरायढेला में बेखौफ चोर : सरायढेला थाना क्षेत्र में चोर बेखौफ हो गये हैं. बंद घर या दुकान देख कर चोरी करने से बिल्कुल नहीं हिचकते हैं. पिछले दो महीनों में चोरी की कई घटनाएं हुईं हैं.
व्यवसायी की कार से रुपये व लैपटॉप उड़ाये
धनबाद. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत संगम टायर दुकान के सामने खड़ी एक कार से चोरों ने बुधवार की रात दो बैग उड़ा लिये. बैग में एक लैपटॉप, 35 हजार रुपये, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, चेकबुक समेत व्यवसाय से संंबंधित अन्य कागजात थे. दो मोबाइल भी थे. बसंत बिहार कॉलोनी निवासी संजय कुमार ने बैंक मोड़ थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. दो दिन पूर्व भी रिटायर्ड रेलकर्मी के चालक को झांसा देकर कार से बैग टपा लिया गया था. बैग में रखे एटीएम कार्ड से 35 हजार की निकासी कर ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement