Advertisement
शहर में जमीन-मकान की कीमत 10-15 प्रतिशत बढ़ी
धनबाद: शहरी क्षेत्र में जमीन व मकान की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. मंगलवार की शाम सरकार ने जमीन व मकान की नयी दर जारी कर दी. ग्रामीण क्षेत्र की जमीन व मकान का मूल्य यथावत रखा गया है. बुधवार से नयी दर पर जमीन व मकान की रजिस्ट्री […]
धनबाद: शहरी क्षेत्र में जमीन व मकान की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. मंगलवार की शाम सरकार ने जमीन व मकान की नयी दर जारी कर दी. ग्रामीण क्षेत्र की जमीन व मकान का मूल्य यथावत रखा गया है. बुधवार से नयी दर पर जमीन व मकान की रजिस्ट्री होगी. महिलाओं के लिए राहत की बात यह है कि वह एक रुपये टोकन मनी पर पचास लाख तक की जमीन व मकान की रजिस्ट्री करा सकती हैं. सरकार ने उनका रजिस्ट्री शुल्क माफ कर दिया है.
नयी दर का विरोध करता है बिल्डर एसोसिएशन : अमरेश
धनबाद जिला बिल्डर एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि फ्लैट की नयी दर का बिल्डर एसोसिएशन विरोध करता है. उपायुक्त व अवर निबंधन को बाजार का सर्वे कर फ्लैट की कीमत का मूल्यांकन करना चाहिए. बाजार में फ्लैट की डिमांड नहीं है. सरकारी दर से कम कीमत पर फ्लैट बिक रहे हैं. बिल्डर एसोसिएशन इसका जोरदार विरोध करेगा.
जमीन व मकान की नयी दर लागू करने को लेकर विभाग असमंजस में था. मंगलवार की शाम सरकार ने नयी दर लागू करने की अधिसूचना जारी की. बुधवार से नयी दर पर जमीन व मकान की रजिस्ट्री होगी. जमीन व मकान की रजिस्ट्री के पूर्व क्रेता व विक्रेता को ऑन लाइन प्री रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही जमीन व मकान की रजिस्ट्री होगी.
संतोष कुमार, अवर निबंधक धनबाद
बैंक मोड़ की जमीन सबसे महंगी
बैंक मोड़ क्षेत्र में जमीन और मकान की कीमत सबसे अधिक है. बैंक मोड़, धनसार व मटकुरिया क्षेत्र के मेन रोड की कॉमर्शियल जमीन 19 लाख 13 हजार रुपये प्रति डिसमिल है. जबकि सरायढेला में मेन रोड की कॉमर्शियल जमीन 6 लाख 37 हजार रुपये प्रति डिसमिल है. अपार्टमेंट की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की गयी है. बाजार मूल्य से 25 प्रतिशत अधिक सरकारी मूल्य निर्धारित की गयी है.
शहरी क्षेत्र में जमीन की कीमत
क्षेत्र आवासीय मेन रोड कॉमर्शियल मेन रोड
बैंक मोड़ 797203 956644 1594406 1913287
सिटी सेंटर 610212 732254 1220424 1464509
स्टील गेट 291200 349440 531470 637764
हीरापुर 458996 550795 917992 1101590
धैया 402628 483154 805256 966307
(नोट : कीमत रुपये प्रति डिसमिल)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement