झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के निर्देश पर मंगलवार को डीड राइटरों ने आपात बैठक की. शनिवार तक पेन डाउन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. प्री रजिस्ट्रेशन का मामले का समाधान नहीं होने पर शनिवार को पुन: बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. बैठक में डीड राइटर शिशिर मुखर्जी, शांतनु चौधरी, दिलीप श्रीवास्तव, गोप चटराज, गोनू दा, राजू मंडल, मुरारी मोहन चटर्जी, तपन मुखर्जी, निवास कुमार दे आदि थे. इधर, अवर निबंधक संतोष कुमार ने कहा कि डीड राइटरों ने हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना नहीं दी है.
BREAKING NEWS
हड़ताल पर गये डीड राइटर
धनबाद. प्रोपर्टी की रजिस्ट्री के पहले रजिस्ट्रेशन के खिलाफ मंगलवार से डीड राइटर हड़ताल पर चले गये. लिहाजा मंगलवार को निबंधन कार्यालय में काम-काज पूरी तरह ठप रहा. एक भी डीड की रजिस्ट्री नहीं हुई. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के निर्देश पर मंगलवार को डीड राइटरों ने आपात बैठक की. शनिवार तक पेन डाउन हड़ताल […]
धनबाद. प्रोपर्टी की रजिस्ट्री के पहले रजिस्ट्रेशन के खिलाफ मंगलवार से डीड राइटर हड़ताल पर चले गये. लिहाजा मंगलवार को निबंधन कार्यालय में काम-काज पूरी तरह ठप रहा. एक भी डीड की रजिस्ट्री नहीं हुई.
पहले सिस्टम दुरुस्त करें, तब लायें नया प्रावधान : डीड राइटरों ने कहा कि सरकार आज भी विंडो एसपी पर काम चला रही है. 15-15 दिन लिंक फेल रहता है. आधार से जोड़ने की ऑन लाइन प्रक्रिया से परेशानी और बढ़ गयी है. निबंधन का आवेदन बैलगाड़ी की तरह चलता है. ऐसी व्यवस्था में प्री रजिस्ट्रेशन का प्रावधान न्याय संगत नहीं है. सरकार को इस पर पुन: विचार करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement