Advertisement
अपर कांड्रा में गोफ, हंगामा
सिंदरी: गोशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत अपर कांड्रा निवासी साधन महतो के घर में मंगलवार शाम को अचानक गोफ बन गया. इससे किराये मेें रहनेवाले सेल से अवकाशप्राप्त कर्मी हेलु महतो बाल-बाल बच गये. हाथ पैर धोने के क्रम में वह अंदर घुस गये. कुछ ही अंदर समाये थे कि पत्नी मांडवी देवी, पुत्रवधू मीरा देवी […]
सिंदरी: गोशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत अपर कांड्रा निवासी साधन महतो के घर में मंगलवार शाम को अचानक गोफ बन गया. इससे किराये मेें रहनेवाले सेल से अवकाशप्राप्त कर्मी हेलु महतो बाल-बाल बच गये. हाथ पैर धोने के क्रम में वह अंदर घुस गये. कुछ ही अंदर समाये थे कि पत्नी मांडवी देवी, पुत्रवधू मीरा देवी तत्काल उन्हें ऊपर खींचने लगे. इस दौरान हेलु महतो को सिर में चोट लगी है. हाथ में खरोंच है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आये, झरिया सीओ केएन सिंह, एसडीओ, डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, सिंदरी पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, गोशाला ओपी प्रभारी नेहरू लाल सोय सहित पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. सेल चासनाला के डीजीएम सी चौधरी, मैनेजर पंकज कुमार, डीजीएम शिव राम बनर्जी भी मौजूद थे.
ब्रिटिश काल में उत्खनन हुआ था : ग्रामीणों ने बताया कि ब्रिटिश काल में इनकलाडंर ( अंडर ग्राउंड) उत्खनन हुआ था., अंगरेजों ने कोयला निकाल लिया था. इसके बाद यहां गांव बस गया.
सरकारी स्कूल में रहे परिवार : एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि तत्काल भुक्तभोगी परिवार मध्य विद्यालय में रहे. इस बात पर ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों में अशोक महतो, योगेंद्र महतो, सुशील दुबे, अमर महतो, संजय महतो, राजेश महतो, साधन महतो आदि मौके पर मौजूद थे.
सेल की जमीन नहींं : प्रबंधक
सेल प्रबंधक ने बताया कि अपर कांड्रा की जमीन सेल की नहीं है. सेल ने वहां उत्खनन काम नहीं किया है. इस घटना से सेल का कोई सरोकार नहीं है. मानवता के कारण सेल ग्रामीणों की सहायता यथासंभव सहयोग करेगा.
ग्रामीणों में आक्रोश, सेल से मांगा आवास
गोफ के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया. भुक्तभोगी परिवार के लिए तत्काल सेल से एक आवास मांगा जा रहा था, लेकिन सेल प्रबंधक ने यह कह कर इनकार कर दिया कि इनके पास आवास नहीं है. प्रबंधक से एसडीएम, सीओ, डीएसपी वार्ता कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement