देर रात तक वापस नहीं आया. परिवार के लोग रविवार सुबह तक लौट आने की बात सोच सो गये. रविवार को गोतिया घर के लोगों ने बताया कि कल्लू शनिवार को ही यहां से निकल गया है. यह सुनकर खोजबीन शुरू की.
इस क्रम में रविवार की शाम को दो युवकों ने सूचना दी कि एक आदमी की लाश तालाब में तैर रही है. परिजन पहुंचे तो देखा कि लाश कल्लू की है. शव के शरीर एवं माथे पर गंभीर चोट के निशान थे. देर शाम को परिजन एवं गांव के लोग बरवाअड्डा थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. इस संबंध में मृतक कल्लू की मां शीताली मझियाइन ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी खंडेरी गांव निवासी चूूही मरांडी से विगत दस वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. चूही बराबर घर में आकर धमकी देता था, कि तुम्हारे बेटे को मार दूंगा.
चूही ने ही मौके का फायदा उठाकर बेटे की हत्या कर लाश तालाब में फेंक दिया. जबकि चूही ने आरोप को झूठा एवं मनगढ़ंत बताया है. कहा कि वह गरीब परिवार से है. हत्या तो क्या इस बारे में सोच भी नहीं सकता. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.