7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख की नकली अंगरेजी शराब जब्त

राजगंज. राजगंज पुलिस ने थानेदार उमेश प्रसाद के अगुआई में डोमनपुर-लुसाडीह सड़क किनारे गोपाल रवानी के मकान से लगभग तीन लाख रुपये का नकली अंगरेजी शराब जप्त किया. पुलिस ने मकान मालिक सहित शराब व्यवसायी बीसीसीएल कर्मी फनी महतो (तेतुलमारी) व दीपक वर्मा (चंदौर) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को डोमनपुर गांव में फुटबाॅल खेल […]

राजगंज. राजगंज पुलिस ने थानेदार उमेश प्रसाद के अगुआई में डोमनपुर-लुसाडीह सड़क किनारे गोपाल रवानी के मकान से लगभग तीन लाख रुपये का नकली अंगरेजी शराब जप्त किया. पुलिस ने मकान मालिक सहित शराब व्यवसायी बीसीसीएल कर्मी फनी महतो (तेतुलमारी) व दीपक वर्मा (चंदौर) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को डोमनपुर गांव में फुटबाॅल खेल रहे युवकों ने सूचना दी कि गोपाल रवानी के मकान के पास में एक वाहन से शराब की पेटियां उतारी जा रही हैं.

छापेमारी के दौरान पुलिस को एक कमरे में रखा आरएस ब्रांड की साठ पेटी शराब मिली. इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बतायी जा रही है.

जांच में शराब नकली निकली. पूछताछ में मकान मालिक गोपाल रवानी ने पुलिस को बताया कि दीपक वर्मा व फनी महतो ने संपर्क कर बिस्कुट की पेटी रखने के लिए जगह देने की बात कही. पुलिस छापेमारी में यह पता चला कि शराब रखी गयी है. वहीं गिरफ्तार बीसीसीएल कर्मी फनी महतो ने पुलिस को बताया कि जप्त शराब जय राजगढिया बैंक मोड़ धनबाद का है. जय ने उसे बताया था कि दो दिन में शराब बिक्री का लाइसेंस खत्म हो जायेगा. शराब को बिहार भेजना है. उसके कहने पर वह शराब बैंक मोड़ धनबाद , हाजरा क्लिनीक के बगल गोदाम से यहां लाया. शराब पटना जीरो माइल भेजना था. गिरफ्तार लोगों ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह व थानेदार उमेश प्रसाद ने पूछताथ की. पुलिस जय को गिरफ्तार करने के लिए धनबाद में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें