बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडुकी गांव में गुरुवार को भारती देवी द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने के मामले में शुक्रवार को बरवाअड्डा थाना में मृतका भारती देवी की मां बालीडीह, बोकारो निवासी देवंती देवी ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पति सुनील गोस्वामी समेत छह लोगों पर दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज पुलिस ने कर लिया है. देवंती देवी ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि दो वर्ष पहले बेटी की शादी सुनील से की थी.
हैसियत के अनुसार दान व दहेज भी दिया. शादी के बाद ही सुनील एवं उनके परिवार के लोग बेटी को पैसे के लिए दबाव बनाना शुरू किया. पिछले माह सुनील ने बेटी के साथ मारपीट की और 50 हजार रुपये लाने को कहा. आवेदन के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 304बी/34 के तहत आरोपी पति सुनील गोस्वामी, भैंसुर ठाकुर गोस्वामी, ननद भुचकी देवी, नंदोसी रामपद गोस्वामी, आकाश गोस्वामी एवं विकास गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.