कुजामा कोलियरी प्रबंधक ने प्रभावित आवासों पर असुरक्षित क्षेत्र होने का नोटिस चिपकाया
Advertisement
लोदना प्रबंधन ने 37 परिवारों को आवास आवंटन पत्र सौंपा
कुजामा कोलियरी प्रबंधक ने प्रभावित आवासों पर असुरक्षित क्षेत्र होने का नोटिस चिपकाया झरिया / लोदना : झरिया इंदिरा चौक फुलारीबाद अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे प्रभावित 37 परिवारों को जरेडा द्वारा बेलगड़िया में आवास उपलब्ध कराया गया है. शुक्रवार को लोदना प्रबंधन ने झरिया पुलिस की मौजूदगी में आवास आवंटन पत्र प्रभावित लोगों […]
झरिया / लोदना : झरिया इंदिरा चौक फुलारीबाद अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे प्रभावित 37 परिवारों को जरेडा द्वारा बेलगड़िया में आवास उपलब्ध कराया गया है. शुक्रवार को लोदना प्रबंधन ने झरिया पुलिस की मौजूदगी में आवास आवंटन पत्र प्रभावित लोगों को सौंपा. प्रबंधन ने उनसे हस्ताक्षर भी कराये. जिन्हें आवास आवंटित किया गया है उनमें खुर्शिद आलम, मो आजाद अंसारी, मो. सुलेमन अंसारी, हसीना बानो, सलीम अली, नन्हें खान, आसमां खातून, चंद्रिका पंडित, विकास कुमार सिंह, भागवत पांडेय आदि शामिल हैं. पत्र देने के बाद कुजामा प्रबंधक प्रमोद कुमार व केएन जयसवाल ने प्रभावित आवासों पर असुरक्षित क्षेत्र होने का नोटिस चिपकाया.
इसमें प्रबंधन द्वारा सूचित किया गया है कि आपका आवास जरेडा के तहत आवंटित है. जल्द खतरनाक क्षेत्र को खाली कर आवंटित आवास में चले जायें. अन्यथा किसी अनहोनी की जवाबदेही आपकी होगी. प्रबंधक श्री कुमार ने प्रभावितों से कहा कि सामान ले जाने के लिए प्रबंधन वाहन की व्यवस्था करेगा. जो लोग बेलगड़िया में शिफ्ट होंगे उन्हें एनओसी पत्र, शिफ्टिंग चार्ज 10 हजार रुपये व पांच सौ दिनों की न्यूनतम मजदूरी उनके बैंक खाते में दी जायेगी. वहीं ग्रामीणों ने आस-पास रह रहे रिश्तेदारों को भी आवास आवंटित करने की मांग की.
छह प्रभावित परिवारों का अभी भी बसेरा है स्कूल : फुलारीबाद से हटाये गये छह परिवारों का बसेरा अभी भी स्कूल में ही है. बीसीसीएल प्रबंधन शनिवार को इन्हें बेलगड़िया में आवंटित आवास में शिफ्ट करायेगा.
ट्रांसफाॅर्मर हटाने का काम शुरू : धनबाद एसडीओ राकेश कुमार के आदेश पर बिजली विभाग के जेई संतोष कुमार की देखरेख में जमींदोज स्थल से ट्रांसफाॅर्मर हटाने का काम शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement