10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते बीसीसीएल अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआइ की कार्रवाई पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट में असिस्टेंट पर्सनल मैनेजर है आरोपी मजदूर से मांगी थी 10 हजार रुपये रिश्वत धनबाद/पुटकी : सीबीआइ (एसीबी) धनबाद की टीम ने गुरुवार को बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट में असिस्टेंट पर्सनल मैनेजर निर्मल कुमार सिंह को चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. सीबीआइ ने अधिकारी के […]

सीबीआइ की कार्रवाई

पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट में असिस्टेंट पर्सनल मैनेजर है आरोपी
मजदूर से मांगी थी 10 हजार रुपये रिश्वत
धनबाद/पुटकी : सीबीआइ (एसीबी) धनबाद की टीम ने गुरुवार को बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी प्रोजेक्ट में असिस्टेंट पर्सनल मैनेजर निर्मल कुमार सिंह को चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. सीबीआइ ने अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि पीबी प्रोजेक्ट के जेनरल मजदूर बिनोद बाउरी अवकाश में पिछड़ गये थे. बगैर अवकाश दो माह (24.04. 2017 से 22. 06. 2017) तक ड्यूटी से अनुपस्थित थे. बिनोद एटक से संबंधित यूकोवयू के शाखा सचिव भी हैं. ड्यूटी पर योगदान के कराने के बदले एपीएम एनके सिंह 10 हजार रुपये मांग रहे थे.
पैसे नहीं देने पर ड्यूटी अलाउ नहीं की जा रही थी. बिनोद ने मान-मनव्वल कर चार हजार रुपये देकर ड्यूटी अलाउ करने के लिए एपीएम को तैयार किया. अधिकारी ने चार हजार रुपये देने पर गुरुवार को ड्यूटी अलाउ करने की बात कही थी. इस बीच बिनोद ने पैसा मांगने की शिकायत सीबीआइ धनबाद से कर दी. सीबीआइ की टीम बुधवार को पीबी प्रोजेक्ट पहुंची. उसने जांच में विनोद के आरोप सही पाये. इसी आधार पर सीबीआइ एसीबी ने एपीएम के खिलाफ केस दर्ज कर ली.
चेंबर में ले रहे थे पैसे
सीबीआइ की टीम पीबी प्रोजक्ट गुरुवार की दोपहर पहुंची. बिनोद बाउरी एपीएम के चेंबर में घुसे और जैसे ही पांच हजार रुपये दिया, सीबीआइ ने कोल अधिकारी को दबोच लिया. पीएम हक्के-बक्के रह गये. सीबीआइ ने एपीएम के ऑफिस की तलाशी ली. बिनोद बाउरी के ड्यूटी पर योगदान संबंधी आवेदन पत्र व अन्य कागजात जब्त कर लिया. एपीएम के धनबाद स्थित आवास की भी तलाशी ली गयी है. एनके सिंह साउथ बलिहारी कोलियरी के भी चार्ज में हैं. वह धनबाद से कोलियरी आना-जाना करते थे. सीबीआइ कार्रवाई से बीसीसीएल के एरिया में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें