23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहल्ले-घरों में भरा पानी, जगह-जगह गिरी दीवार

150 एमएम से अधिक बारिश. डीआरएम ऑफिस के पास चहारदीवारी गिरने से एक की मौत, एनडीआरएफ की टीम पहुंची धनबाद : कोयलांचल में मंगलवार को भारी वर्षा के कारण दो लोगों की मौत हो गयी. अधिकांश मुहल्लों में पानी ओवरफ्लो कर रहा था. कई जगह बाढ़ सा नजारा था. पंचेत में स्थिति की नजाकत को […]

150 एमएम से अधिक बारिश. डीआरएम ऑफिस के पास चहारदीवारी गिरने से एक की मौत, एनडीआरएफ की टीम पहुंची

धनबाद : कोयलांचल में मंगलवार को भारी वर्षा के कारण दो लोगों की मौत हो गयी. अधिकांश मुहल्लों में पानी ओवरफ्लो कर रहा था. कई जगह बाढ़ सा नजारा था. पंचेत में स्थिति की नजाकत को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. पूरे जिले में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
रविवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार को तेज हो गयी. आज सुबह से ही बारिश शुरू हुई जो शाम तक जारी थी. दोपहर बाद तो भारी बारिश हुई. बारिश के कारण शहर के अधिकांश तालाब, नाला ओवरफ्लो करने लगे. मौसम विभाग के अनुसार आज 150 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी. डीआरएम कार्यालय के समीप जेनरेटर रूम की दीवार गिरने से राजेश हाड़ी (35) की मौत हो गयी. वह दीवार में दब गया. जबकि उसका साथी घायल हो गया.
दोनों को पीएमसीएच लाया गया जहां राजेश को मृत घोषित कर दिया गया. धनबाद सिटी स्कूल बाइ पास के समीप कब्रिस्तान का दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी.
रानीबांध तालाब ओवर फ्लो: धैया स्थित रानीबांध तालाब का पानी मंगलवार को ओवर फ्लो हो गया. इससे शिमलाबेड़ा, तुरी बस्ती, हाड़ी बस्ती के दर्जनों घरों में पानी घुस गया. ग्रामीणों की शिकायत पर पार्षद पति कुमार कौशल ने उपायुक्त को फोन पर रानीबांध तालाब के ओवर फ्लो होने की जानकारी दी. डीसी की पहल पर अपर समाहर्ता व सीओ रानीबांध तालाब पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों ने तालाब से पानी निकासी के लिए मोटा पाइप बिछाने व बांध को मजबूत बनाने की मांग की. पिछले दिनों भी बांध टूट जाने से आस-पास का इलाका जलमग्न हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें