धनबाद : प्रभात खबर के जागरूकता अभियान पॉलिथीन का करो बहिष्कार, थैला लेकर जाओ बाजार के साथ उर्मिला टावर बैंक मोड़ की महिलाएं भी जुड़ गयी हैं. महिलाओं ने मंगलवार को संकल्प लिया की वे पॉलिथीन का बहिष्कार करेंगी. स्वयं जागरूक होकर अन्य दो लोगों को पॉलिथीन का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित करेंगी.
महिलाओं ने कहा कि पॉलिथीन के बहिष्कार की शुरुआत घर से करनी होगी. बाजार जाते समय कपड़ा या जूट का थैला लेकर निकलना होगा. ठेलेवाले, सब्जीवालों को पॉलिथीन से होनेवाले नुकसान को बताना होगा.
हम जब तक जागरूक नहीं होंगे और पॉलिथीन का बहिष्कार नहीं करेंगे, हमारा पर्यावरण असंतुलित रहेगा.
अंजू गुप्ता
बढ़ते प्रदूषण का कारण पॉलिथीन है. इससे नुकसान ही नुकसान है. हम अब भी न चेतें तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होगा.
सुनीता
हम पॉलिथीन के इस्तेमाल के इतने आदी हो गये हैं कि इसका नुकसान नहीं दिख रहा है. पॉलिथीन ही प्रदूषित वातावरण, बढ़ती बीमारी का कारण है.
अपर्णा चंद्रा
अज्ञानता के कारण हम दूषित भोजन, पानी और हवा ग्रहण कर रहे हैं. पॉलिथीन के खिलाफ सभी को इसके लिए जागरूक होना होगा.
श्वेता
जब तक हम जागरूक नहीं होंगे पाॅलिथीन का इस्तेमाल बंद नहीं होगा. अपनी सुविधा के लिए हम पॉलिथीन से होनेवाले नुकसान को जानते हुए भी उसका बहिष्कार नहीं कर रहे हैं.
विनिशा लोहरिवाल
पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है. प्रदूषित वातावरण से बीमारियां बढ़ रही हैं. हमें एकजुट होकर पाॅलिथीन के बहिष्कार के लिए आवाज उठाना होगा.
आशा खेमका
पॉलिथीन में रखा खाना विषाक्त हो जाता है. पहले की तरह थैला और ठोंगा व्यवहार में लाना होगा. हमें जूट और कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने की आदत डालनी होगी.
श्वेता पिंकी
अगर हमें स्वस्थ रहना है और वातावरण को शुद्ध रखना है तो पहला काम पॉलिथीन का बहिष्कार करना होगा. बच्चों को प्लास्टिक के वाटर बोतल व लंच बॉक्स न दें.
स्वाति टंडन
पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करना है तो इसकी फैक्टरी को ही बंद करना चाहिए. फ्रिज में सामान नेट के बैग में रखें प्लास्टिक में नहीं. पालिथीन का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
सिम्मी टंडन
प्रभात खबर के इस अभियान का हम सभी स्वागत करते हैं. पॉलिथीन के जहर से बचने के लिए हमें भी इसका बहिष्कार करना है. हम संकल्प लेकर दूसरों को भी जागरूक करेंगे.
बबीता गुप्ता
पॉलिथीन की फैक्टरी क्यों नहीं बंद की जाती. न पॉलिथीन बाजार में आयेगा और न ही व्यवहार में लाया जायेगा.
संपत्ति शर्मा
पॉलिथीन हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है. इसके बाद भी इस्तेमाल करते हैं. पॉलिथीन के खिलाफ जागरूकता जरूरी है.
वीणा टंडन