Advertisement
सूरत एक्सप्रेस 29 से व गरीब रथ 23 से चलेगी
धनबाद: 15 जून को धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद होने के बाद स्थगित लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जा रहा है. बुधवार को रेलवे ने मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस और गरीब रथ के फिर से परिचालन का आदेश जारी किया. इसके पहले भी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की घोषणा की […]
धनबाद: 15 जून को धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद होने के बाद स्थगित लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जा रहा है. बुधवार को रेलवे ने मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस और गरीब रथ के फिर से परिचालन का आदेश जारी किया. इसके पहले भी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गयी थी. लेकिन प्राय: ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है. अब इन ट्रेनों का आवागमन धनबाद होकर नहीं होगा. मिली सुविधाओं के छिन जाने से धनबाद के लोगों में अंसतोष है.
वाया आसनसोल-बोकारो चलेगी सूरत एक्सप्रेस
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) का परिचालन 29 जुलाई से फिर से शुरू किया जायेगा. लेकिन यह ट्रेन भी अब धनबाद होकर आना-जाना नहीं करेगी. इसे आसनसोल से डायवर्ट कर जयचंडीपहाड़, भोजूडीह, बोकारो के रास्ते चलाया जायेगा. यह ट्रेन आसनसोल में 18.45 बजे, जयचंडीपहाड़ में 19.40 बजे, भोजूडीह में 20.18 बजे व बोकारो से यह अपने पुराने समय से चलेगी. सूरत से यह ट्रेन (13426) 31 जुलाई से से चलेगी. बोकारो 20.30 बजे, भोजूडीह 21.53, जयचंडीपहाड़ 22.33 बजे व आसनसोल 23.40 बजे पहुंचेगी.
बोकारो से चलेगी गरीब रथ
भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन 23 जुलाई से दोबारा पटरी पर उतरेगी. लेकिन अब यह ट्रेन धनबाद नहीं, बल्कि बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से खुलेगी. रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. पहले यह ट्रेन धनबाद से आना-जाना करती थी. लेकिन धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद होने के बाद बाकी कई ट्रेनों के साथ इस ट्रेन का परिचालन भी स्थगित कर दिया गया था.
हफ्ते में तीन दिन चलेगी
भुवनेश्वर- धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस (12832) भुवनेश्वर से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह 9.20 बजे खुलेगी, और अगले दिन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी. जबकि धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस (12831) का परिचालन 24 जुलाई से बोकारो स्टेशन से शुरू किया जायेगा. यह ट्रेन शाम 17.40 बजे बोकारो स्टेशन से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी. बोकारो से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार व शनिवार को खुलेगी. धनबाद के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए बोकारो जाना होगा. इससे उन्हें परेशानी होगी.
धनबाद को जोर का झटका : डीसी लाइन बंद होने के बाद जिन 19 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया था, उन्हें फिर से शुरू किया जा रहा है. अब तक केवल अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस को वाया धनबाद चलाया जा रहा है. हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस को भाया गोमो-गया, सिंकदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को भाया गोमो-गया और धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ को वाया बोकारो चलाये जाने का आदेश जारी हो गया है. इसी कड़ी में मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस भी जुड़ गयी है. ये सभी ट्रेनें पहले धनबाद होकर आना-जाना करती थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement