14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन: डीवीसी चेयरमैन ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले डीवीसी की स्थिति में हो रहा है सुधार

मैथन/चिरकुंडा: चेयरमैन कैंप ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि डीवीसी बोकारो, चंद्रपुरा, दुर्गापुर व मेजिया की पुरानी थर्मल इकाइयों को बंद करने पर डीवीसी विचार कर रहा है. इन इकाइयों की उत्पादन क्षमता एक हजार मेगावाट है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इन इकाईयों की उत्पादन लागत काफी अधिक है. वह […]

मैथन/चिरकुंडा: चेयरमैन कैंप ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि डीवीसी बोकारो, चंद्रपुरा, दुर्गापुर व मेजिया की पुरानी थर्मल इकाइयों को बंद करने पर डीवीसी विचार कर रहा है. इन इकाइयों की उत्पादन क्षमता एक हजार मेगावाट है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इन इकाईयों की उत्पादन लागत काफी अधिक है.

वह मॉनसून की तैयारियों का जायजा लेने आये हैं. तैयारी पूरी है. जून में 60 प्रतिशत व 18 जुलाई तक लगभग 50 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गयी है. बताया कि मैथन, पंचेत व कोनार में ड्रिप प्रोजेक्ट के तहत विश्व बैंक के सहयोग से काम 2020 तक पूरा किया जायेगा. कहा कि डीवीसी की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. तीन वर्षों में सभी क्षेत्रों में गुणात्मक सुधार हुआ है. वर्ष 2014 -15 में 25 हजार मिलियन यूनिट के मुकाबले वर्ष 2016-17 में 33500 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ. दो हजार मेगावाट सरप्लस कैपिसिटी है. ग्राहक नहीं रहने के कारण डीवीसी उत्पादन नहीं कर रहा है. मौजूदा वर्ष में उत्पादन लक्ष्य 36 हजार मिलियन यूनिट रखा गया है. 2014-15 में घाटा 1100 करोड़ था जो 2016-17 में घटकर 900 करोड़ रुपया हो गया है.

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक : श्री लैंगस्टे आज सुबह मैथन पहुंचे. उन्होंने पहले अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने ड्रिप प्रोजेक्ट के कार्य का निरीक्षण किया. फिश फार्म में उन्होंने डीवीसी द्वारा नि:शुल्क मछली जीरा वितरण का जायजा लिया. यहां उन्होंने जीरा वितरण व पौधरोपण भी किया. उन्होंने सीएलडी कंट्रोल रूम, अस्पताल का भी निरीक्षण किया. यूनियन प्रतिनिधियों से डीवीसी की स्थिति पर चर्चा की.
बकाया पर झारखंड सरकार की सार्थक पहल
कहा कि झारखंड सरकार बकाया भुगतान की दिशा में सार्थक पहल कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल से बकाया 1200 करोड़ छह किस्त में देने की बात हुई है. वर्तमान में पावर बाजार में चुनौतीपूर्ण स्थिति है. बोलपहाड़ी में डैम बनाये जाने के सवाल पर कहा कि फिजिबिलिटी स्टडी की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का काम होगा. मैथन डैम में गाद के संबंध में कहा कि लगभग 60 वर्ष पुरानी इस डैम की स्थिति काफी अच्छी है, गाद की कोई समस्या नहीं है. वहीं रघुनाथपुर थर्मल के संबंध में कहा कि बंगाल सरकार की अनुमति मिलने के बाद इस प्लांट को पीपी मोड पर चलाया जायेगा. मौके पर मैथन के परियोजना प्रमुख बीडी साहु, कार्यपालक निदेशक एसके सिन्हा, सीसीइ सिस्टम एके झा, डीजीएम सीपी सिंह, एके मल्लिक, एम विजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें