21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन

धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. हालांकि पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि किसी ने नामांकन नहीं किया. हालांकि पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे, रूपेश मुखर्जी, रमेश कुमार, गणपत महतो एवं परशुराम पासवान ने नामांकन […]

धनबाद: धनबाद लोकसभा सीट से पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. हालांकि पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि किसी ने नामांकन नहीं किया. हालांकि पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे, रूपेश मुखर्जी, रमेश कुमार, गणपत महतो एवं परशुराम पासवान ने नामांकन पत्र खरीदा.

इससे पहले विजय कांत मिश्र, डा. कृष्ण चंद्र सिंह, मासस के आनंद महतो, रणवीर सिंह एवं जेवीएम के समरेश सिंह भी नामांकन पत्र खरीद चुके हैं. डीसी ने कहा कि नामांकन पत्र पांच अप्रैल तक दाखिल किया जा सकता है, सरकारी अवकाश के दिन को छोड़ कर. नामांकन पत्र पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक उपायुक्त के चेंबर में दाखिल किया जा सकता है.

सुबह से तैनात थे अधिकारी : नामांकन को ले कर सुबह से रणधीर वर्मा चौक एवं प्रधान डाक घर के समीप लगे बैरियर पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वाहनों के प्रवेश पर कोई सख्ती नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें