23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का स्वागत

जोड़ापोखर. डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा व डिगवाडीह में सोमवार को झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा का स्वगात किया गया. डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से उन्हें पगड़ी व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. श्री राजा ने गुरुद्वारा में माथा टेका व आशीर्वाद लिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि […]

जोड़ापोखर. डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा व डिगवाडीह में सोमवार को झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा का स्वगात किया गया. डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से उन्हें पगड़ी व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. श्री राजा ने गुरुद्वारा में माथा टेका व आशीर्वाद लिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि झारखंड में 39 वर्षों से सिख समुदाय जाति प्रमाण पत्र से वंचित है. मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रयासरत हैं, ताकि सिख युवकों को रोजगार पाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाने के लिए सिखों को जो वीजा मिलता है, उसका कोटा बढ़ाने के लिए सरकार से मांग की गयी है.

उन्होंने उपस्थित महिला संगत को अल्पसंख्यक समुदाय के लाभ के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सिख समुदाय के युवा प्रतिनिधि सतपाल सिंह उर्फ बिट्टू ने विभिन्न समस्या से अवगत कराया. कहा कि सिख युवकों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाने परेशानी बढ़ी है.

शिक्षा ग्रहण करने के बाद सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ रहा है. सतपाल सिंह ब्रोका ने एक ज्ञापन सौंपा. उसमें सिख पिछड़ी जाति को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने, झारखंड सरकार की शिक्षा में पंजाबी भाषा को लागू करने, सभी गुरुद्वारों में दो दो शिक्षकों की नियुक्ति करने, वृद्ध महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, सिख परिवार को चिह्नित कर बीपीएल सूची में डालने, वृद्धापेंशन, विकलांगता प्रमाण पत्र देने व चार नंबर में सामुदायिक भवन बनाने आदि की मांग की गयी. मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान गुलजार सिंह, गुरुज्ञान सिंह, राजू सिंह, गोल्डी सिंह, स्त्री संगत में निकी कौर, सुरेंद्र कौर, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, चिरो कौर, गुरमीत कौर, लक्ष्मी मंजीत कौर, निर्मल कौर, सुरजीत कौर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें