धनबाद: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने धनबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए यहां के सिविल सर्जन को हटाने का आदेश दिया है. साथ ही मनरेगा, पीएम आवास योजना की प्रगति पर भी असंतोष जताते हुए इसमें सुधार लाने की हिदायत दी है. शनिवार को मुख्य सचिव ने 18 विभागों के कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की. वीसी में डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी कुलदीप चौधरी के अलावा सभी संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.
मुख्य सचिव ने मुख्य रूप से सर्वशिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, ग्रामीण विकास, विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. सभी विभागों को जून माह में दिये गये टास्क के विरुद्ध हुए कार्यों की समीक्षा हुई. सूत्रों के अनुसार पीएम आवास योजना, मनरेगा में प्रगति असंतोषजनक पायी गयी. इसमें तेजी लाने को कहा गया. इसके लिए प्रखंडवार मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया. जो बीडीओ टारगेट हासिल नहीं कर पा रहे हों उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बारिश के दौरान मनरेगा से पौधरोपण, शेड निर्माण का काम कराने को कहा गया.
टीकाकरण की बदहाली पर जतायी नाराजगी : सीएस ने स्वास्थ्य विभाग की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन को फटकार लगायी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यहां के सिविल सर्जन को बदलने को कहा. साथ ही विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए कड़े निर्देश दिये. सीएस ने यहां जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण में काम पूरा नहीं होने पर काफी नाराजगी जतायी. वीसी में सभी विभागों को जुलाई का टास्क दिया गया.