तैयारी. 10 जुलाई से शुरू होगा प्रसिद्ध श्रावणी मेला
Advertisement
थाना प्रभारी भी करेंगे श्रावणी मेला में ड्यूटी : एसआरपी
तैयारी. 10 जुलाई से शुरू होगा प्रसिद्ध श्रावणी मेला धनबाद : 10 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. वहीं कांवरियों की भीड़ नौ जुलाई से ही ट्रेन और रेलवे स्टेशन में होने लगेगी. ऐसे में अतिरिक्त सुरक्षा बल और पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. इस बार धनबाद रेल के सभी थाना प्रभारी व […]
धनबाद : 10 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. वहीं कांवरियों की भीड़ नौ जुलाई से ही ट्रेन और रेलवे स्टेशन में होने लगेगी. ऐसे में अतिरिक्त सुरक्षा बल और पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. इस बार धनबाद रेल के सभी थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर को भी विशेष रूप से श्रावणी मेला में ड्यूटी करनी होगी. उक्त बातें गुरुवार को रेल एसपी कार्यालय में एसपी एचपी जनार्दनन ने क्राइम मीटिंग के दौरान कही. बैठक में रेल डीएसपी विनोद कुमार महतो, सार्जेंट मेजर रामाकांत राम, धनबाद थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह सहित इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौजूद थे.
सभी को करनी है ड्यूटी : रेल एसपी ने कहा कि श्रावणी मेला में चार-चार थाना प्रभारियों का ग्रुप बनाया गया है, जो शनिवार, रविवार, सोमवार व मंगलवार को देवघर में ड्यूटी करेंगे. शेष बचे तीन दिन में दो-दो इंस्पेक्टर वहां पर ड्यूटी करेंगे. इससे कांवरियों को सुविधा होगी. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वे स्टेशन का रात में औचक निरीक्षण करें. पुराने अपराधियों की गिरफ्तारी व उनकी गतिविधियों पर नजर रखें. क्राइम कंट्रोल पर पूरा फोकस करें.
पुराने केस निष्पादित करें
एसपी ने सभी थाना प्रभारी को तीन-चार साल पुराने यूडी केस को डिस्पोजल करने का आदेश दिया. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि यदि उनके थाना में पांच केस हर माह दर्ज होते हैं तो उससे ज्यादा केस का डिस्पोजल करें. लंबित मामलों के निपटारे में धनबाद रेल थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सहित पूरे टीम को रिवार्ड दिया गया. हाल में पदोन्नति पाकर आये नये एएसआइ को ट्रेनिंग देने का आदेश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement