सीवान में नहीं मिला कोई आपराधिक इतिहास
Advertisement
संदिग्ध युवक को लेकर उलझन में पुलिस
सीवान में नहीं मिला कोई आपराधिक इतिहास रांगाटांड़ के होटल में भी ठहरा था युवक धनबाद : पिछले दो-तीन दिनों से कुंती निवास पर नजर रखने के शक में मंगलवार की रात पकड़ा गया युवक राम प्रताप सिंह (पिता राम बहादुर सिंह) को लेकर पुलिस उलझन में है. वह बिहार के गांव नवादा, थाना रघुनाथपुर, […]
रांगाटांड़ के होटल में भी ठहरा था युवक
धनबाद : पिछले दो-तीन दिनों से कुंती निवास पर नजर रखने के शक में मंगलवार की रात पकड़ा गया युवक राम प्रताप सिंह (पिता राम बहादुर सिंह) को लेकर पुलिस उलझन में है. वह बिहार के गांव नवादा, थाना रघुनाथपुर, जिला सीवान का रहने वाला है. रघुनाथपुर थाना से पता चला है कि युवक के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. सिटी एसपी पीयूष पांडेय व डीएसपी नवल शर्मा ने खुद सरायढेला थाना पहुंच कर पूछताछ की है. सिंह मैंशन व कुंती निवास की रेकी का कोई मामला सामने नहीं आया है.
राम प्रताप का मोबाइल व सीम दोनों उसके नाम से है. सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी ने बुधवार को पुलिस अफसरों के साथ घंटों युवक के बारे में छानबीन की. सीवान पुलिस से संपर्क किया गया. सीवान से राम प्रताप के बारे में कोई प्रतिकूल सूचना नहीं मिली है. राम प्रताप खुद को बेगुनाह बताता है. उसका कहना है कि वह रोजगार के लिए धनबाद आया है. पिछले महीने वह श्रमिक चौक के एक होटल में दो दिन ठहरा था. पुलिस ने होटल जाकर छानबीन कर ली है. युवक के बैग से कुछ पंपलेट-पोस्टर भी मिले हैं. युवक का कहना है कि वह विदेश में मजदूरों को भेजता है. प्रति मजदूर उसे तीन हजार रुपये कमीशन मिलता है.
उसने अपने कई परिचित के फोन नंबर देकर पुलिस से बात करायी है. राम प्रताप इस बात का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है कि वह कुंती निवास के बारे में लोगों से जानकारी क्यों ले रहा था. उसने कुंती निवास के पीछे बैंक कॉलोनी में अधिवक्ता सत्येंद्र पंडित के घर में तीन दिन पहले ही किराये पर कमरा लिया था.
तीन हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने की बात तय हुई थी. खुद को छात्र बताया था. तीन दिनों से कुंती निवास के आगे पीछे घूम रहा था. किसी ने इसकी सूचना विधायक संजीव की मां कुंती देवी व भाई मनीष को दी. कुंती देवी ने फोन कर मामले की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी के आदेश पर सरायढेला थाना की पुलिस कुंती निवास के समीप पहुंच युवक को पकड़ ले गयी थी.
संदिग्ध से मिलने से आये थे चार युवक
इधर, वहां के लोगों का कहना है कि दो बाइक पर सवार चार युवक मंगलवार को राम प्रताप से उसके किराये के घर पर मिलने आये थे, लेकिन संदिग्ध लगने पर घरवालों ने उनलोगों को घुसने नहीं दिया. बाद में राम प्रताप बाहर निकल कर उन लोगों से मिला. इधर, बार-बार राम प्रताप द्वारा बयान बदलने से मामला संदिग्ध लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement