14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धैया में आयकर अधिवक्ता के घर डकैती

धनबाद: धनबाद थानांतर्गत धैया शिमलाबेड़ा मंडल बस्ती में मंगलवार की रात भीषण डाका पड़ा. डकैतों का दल तीन लाख की संपत्ति ले जाने में सफल रहा. इसमें ढाई लाख के आभूषण, 15 हजार रुपये नकद शामिल है. जाते वक्त डकैतों ने अधिवक्ता, उनकी पत्नी और बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना मिलते […]

धनबाद: धनबाद थानांतर्गत धैया शिमलाबेड़ा मंडल बस्ती में मंगलवार की रात भीषण डाका पड़ा. डकैतों का दल तीन लाख की संपत्ति ले जाने में सफल रहा. इसमें ढाई लाख के आभूषण, 15 हजार रुपये नकद शामिल है. जाते वक्त डकैतों ने अधिवक्ता, उनकी पत्नी और बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना मिलते ही डीएसपी अमित कुमार, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की. कोई सुराग नहीं मिल सका है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात के दो बजे आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों का दल मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और घर के तीनों सदस्यों को कब्जे में ले लिया. शोर मचाने पर जान मारने की धमकी दी. अधिवक्ता व उनकी पत्नी को गमछा से हाथ-पैर व मुंह बांध दिया. बेटी से अलमीरा खोलवा कर स्वर्णाभूषण समेत अन्य सामान निकलवा लिये.

बेरोजगार हैं इसलिए ऐसा करते हैं : लूटपाट के दौरान डकैत अधिवक्ता व परिजनों से सभ्य भाषा में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने फ्रीज से मिठाई निकाल कर खायी व ठंडा पिया. अधिवक्ता से कहा कि बेरोजगार हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें