धनबाद: पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज में एनाटोमी की परीक्षा में अंक पत्र में कथित रूप से हेर-फेर करने के मामले में विनोबा भावे विश्वविद्यालय की दो सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के कुलपति ने एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डा. एसएन बरौलिया को विभागाध्यक्ष पद से हटाने की अनुशंसा की है.
सोमवार को विश्वविद्यालय के डीन डा. एसके अग्रवाल एवं आरसी प्रसाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे. दोनों ने इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण कुमार चौधरी एवं डा. एसएन बरौलिया के साथ-साथ परीक्षा में एक्सटर्नल रहे गया के डा.एचएन अग्रवाल से पूछ-ताछ की. डा. बरौलिया, जो पूर्व प्राचार्य भी हैं, ने ही दो-दो रिजल्ट भेजा था.
पहले के अंक पत्र में सभी सात फेल थे. जबकि दूसरे में सातों छात्र पास हो गये. जांच टीम ने इसकी वजह पूछी तो डा. बरौलिया ने बताया कि कंप्यूटर में गड़बड़ी के कारण पहले के अंक पत्र में सभी छात्र को फेल दर्शा दिया गया था. इसे सुधारने के लिए ही दूसरा अंक पत्र भेजा गया. टीम ने इसका सबूत देने को कहा.