श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार राज्यपाल के फैसले से सबक ले और सीएनटी व एसपीटी एक्ट में दोबारा संशोधन की नहीं सोचे, नहीं तो भाजपा का पूरे राज्य से नामोनिशान मिट जायेगा. जब कोई भी आदिवासी संगठन सीएनटी-एसपीटी में संशोधन की मांग नहीं कर रहा है, सत्ताधारी पार्टी के लोग भी संशोधन का विरोध कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री एक्ट में बदलाव के लिए इतने बैचेन काहे हैं. झामुमो पहले से ही सीएनटी व एसपीटी एक्ट में किसी भी प्रकार के संशोधन के विरोध में है.
उन्होंने जीएसटी पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जल्दीबाजी में जीएसटी लागू किया. जीएसटी से छोटे एवं मंझोले व्यवसायियों को नुकसान होगा और महंगाई बढ़ेगी. मौके पर जिप सदस्य दुर्योधन चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, जिला उपाध्यक्ष अमान अंसारी, एजाज मल्लिक, रतिलाल टुडू, अमित महतो, माथुर अंसारी, इसलाम अंसारी, शिवालाल सोरेन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.