वहीं दूसरी तरफ खान सुरक्षा कानून के तहत सब्सिडी में भारी कटौती की जा रही है. सामाजिक सुरक्षा पर हमला करते हुए सरकार ने उन तमाम लोगों से पेंशन का अधिकार छीन लिया है, जो अभी-अभी नौकरी में आये हैं.
बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से खाद्य सुरक्षा के तहत पैसा नहीं अनाज चाहिए, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन में बढ़ोतरी व नियमित भुगतान करने, कल्याणकारी योजना में आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म करने, शिक्षा और स्वास्थ्य अंतिम आदमी तक अनिवार्य करने व सभी को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता देने आदि जन मुद्दों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर असीम हालदार, राम कृष्णा पासवान, एके मिश्रा, सत्य नारायण कुमार सिंह, आरपी महतो, लीलामय गोस्वामी, प्रणव कुमार दास, महेंद्र भुइयां, अभिजीत हरि, अनिल कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.