Advertisement
नीरज सिंह हत्याकांड: प्रत्यक्षदर्शी गवाह आदित्य ने टीआइ परेड में सोनू को भी पहचाना, सोनू ने चलायी थी नीरज सिंह पर गोली
पूर्व डिप्टी मेयर व सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में गुरुवार को जेल में बंद यूपी के शूटर कुर्बान अली उर्फ सोनू की पहचान परेड करायी गयी. हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी गवाह आदित्य राज ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में धनबाद जेल में बंद सोनू की पहचान की. धनबाद: नीरज हत्याकांड […]
पूर्व डिप्टी मेयर व सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में गुरुवार को जेल में बंद यूपी के शूटर कुर्बान अली उर्फ सोनू की पहचान परेड करायी गयी. हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी गवाह आदित्य राज ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में धनबाद जेल में बंद सोनू की पहचान की.
धनबाद: नीरज हत्याकांड में सरायढेला थानेदार सह कांड के अनुसंधानकर्ता सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में एक आवेदन देकर जेल में बंद शूटर सोनू उर्फ कुर्बान अली की पहचान परेड कराने का आग्रह किया. अदालत ने न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव की मौजूदगी में पहचान परेड कराने का आदेश दिया. केस के आइओ श्री तिवारी व न्यायिक दंडाधिकारी श्री श्रीवास्तव गवाह आदित्य राज को लेकर मंडल कारा पहुंचे. पहचान परेड के दौरान गवाह आदित्य राज ने कहा 23 जून को यूपी में गिरफ्तार हुआ था. सोनू ने संदिग्ध को पिस्टल से गोली चलाते हुए देखा. कुल दस व्यक्ति जो समान रंग कद के थे, जिसमें सोनू भी था.
23 जून को यूपी में गिरफ्तार हुआ था सोनू : सरायढेला पुलिस 23 जून को यूपी एसटीएफ की मदद से वाराणसी में शूटर सोनू उर्फ कुर्बान अली को गिरफ्तार किया था. 24 जून को पुलिस ने उसे धनबाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इससे पूर्व शूटर अमन सिंह को यूपी एसटीएफ ने तीन मई को मिर्जापुर में उसके सहयोगी के साथ हथियार समेत गिरफ्तार किया था. अमन को मिर्जापुर पुलिस ने चार मई को अार्म्स एक्ट में जेल भेजा है. धनबाद पुलिस ने प्रोडक्शन वांरट पर सात मई को उसे धनबाद लाया. कोर्ट में पेशी के बाद अमन को आठ मई को धनबाद जेल भेजा गया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल में बंद अमन का टीआइ परेड नौ मई को करायी थी. आदित्य राज ने अमन को भी टीआइ परेड में पहचान लिया था.
डब्लू मिश्रा की भी हो चुकी है पहचान : पुलिस जेल में बंद डब्लू मिश्रा का भी टीआइ परेड करा चुकी है. कुसुम विहार निवासी सीएफआरअआइ के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर राम अहलाद राय व उनकी पत्नी ने टीआइ परेड में जेल में डब्लू को 22 जून को पहचान कर लिये थे. डब्लू ने ही मुन्ना बनकर श्री राय का मकान किराये पर नीरज हत्याकांड के शूटरों को दिलाया था. दंपती ने गोविंदपुर थाना में जब्त उसे बाइक को भी पहचान लिया था, जिसे शूटरों द्वारा उनके घर में रख कर उपयोग किया जाता था.
शूटर विजय के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी
नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में यूपी के प्रतापगढ़ जेल में बंद विजय उर्फ सागर सिंह उर्फ शिबू के खिलाफ गुरुवार को सीजेएम कोर्ट से प्रोडक्सन वारंट जारी हो गया. सरायढेला थानेदार सह केस के आइओ निरंजन तिवारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में आवेदन देकर शूटर विजय के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आग्रह किया. अदालत ने अंतत: प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया. अब प्रोडक्शन वारंट लेकर सरायढेला पुलिस प्रतापगढ़ (यूूपी) जेल जायेगी और वहां से शूटर विजय उर्फ सागर सिंह उर्फ शिबू को लाकर धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश करेगी. प्रतापगढ़ पुलिस ने 23 को शूटर विजय को अवैध हथियार व जाली कागजात के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा के तहत जेल भेज दिया था.
संजीव की जमानत अरजी पर सुनवाई आज
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में आरोपित झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह की ओर से गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में जमानत अरजी दायर की गयी. इस पर सुनवाई शुक्रवार को होगी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता जावेद बहस करेंगे. संजीव सिंह 11 अप्रैल से जेल में बंद है. जेल प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची भेज दिया है. मामले में कोर्ट से पहले धनजी सिंह, डबलू मिश्रा समेत अन्य की अरजी खारिज हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement